iit jam me kitne subject hote hai 2024 और तैयारी कैसे करें

नमस्ते दोस्तों आप का हमारी न्यूज़ वेबसाइट पर स्वागत है आज हम जानने वाले है की iit jam me kitne subject hote hai और आप इसकी तैयारी कैसे कर सकते है, iit jam की एग्जाम हर साल करवाई जाती है जिसमे की सभी सब्जेक्ट का एक पेपर होता है और इसी के बारे में हम आगे जानकारी लेने वाले है।

जो भी स्टूडेंट iit में जाना चाहत अहि और कक्षा 12के बाद में उनका नंबर iit में नही आता है उन सभी के लिए ही ये एक बहुत ही अच्छा रास्ता है जिससे की वे सभी लोग भी iit jam की एग्जाम दे कर iit में जा सकते है

iit jam की एग्जाम दे कर आप सभी लोग अपनी पसंद की iit में पढ़ने जा सकते है और एसा करने पर आप का भविष्य में अछि नौकरी करने और अच्छा जीवन जीने का सपना भी पूरा हो जायेगा तो आप अगर iit jam की एग्जाम देना चाहते है तो जरूर से ही इसकी तैयारी चालू कर दे।

iit jam की एग्जाम साल में कितनी बार होती है

iit jam एक iit में पढ़ने के लिए होने वाली परवेश परीक्षा है जिसे देने के बाद में iit से msc की जा सकती है इस लिए iit jam की एग्जाम साल में सिर्फ एक बार ही होती है जिसमे की वे सभी लोग एग्जाम दे सकते है जो की अपनी ग्रेजुएशन कर चुके है और उनका सब्जेक्ट iit में पढाया जाता है ।

iit jam me kitne subject hote hai
iit jam me kitne subject hote hai

iit jam me kitne subject hote hai 2024

iit jam की एग्जाम दे कर आप सभी लोग भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज से मास्टर्स कर सकते है इस लिए इस एग्जाम में केवल वे सभी सब्जेक्ट आते है जो की इस फिल्ड से जुड़े हुए है अगर आप के पास 12 में math थी तो आप अपनी फिल्ड के सभी सब्जेक्ट से इसमें एडमिशन ले सकते है लेकिन iit jam से मास्टर्स करने के लिए आप को कुछ इसे सब्जेक्ट भी है जो की math में नही लेकिन आप उनसे अप्लाई कर सकते है।

iit jam me kitne subject hote hai बारे में हमने निचे पूरी जानकारी दी है

  1.  Biotechnology (BL)
  2. Mathematics
  3. Chemistry (CY)
  4. Geology (GG)
  5. Mathematical Statistics (MS)
  6. Physics (PH)
  7. Economics (EN)

IIT JAM परीक्षा से क्या लाभ है?

iit jam की परीक्षा देने के बाद आप अपने पसंद के किसी भी iit में मास्टर्स के लिए अप्लाई कर सकते है और अपने लिए करियर का चुनाव कर सकते हैं आईआईटी भारत का सबसे बड़ा कॉलेज माना जाता है और इसमें पढ़ने वालों की सैलरी भी काफी ज्यादा होती है बहुत से छात्र आईआईटी में सिर्फ इसीलिए जाते हैं ताकि उनकी जब जल्दी लग जाए, क्योंकि iit मैं पढ़ने वाले छात्रों को उनकी डिग्री पूरी होने से पहले ही कंपनी वाले इंटरव्यू लेकर अपनी कंपनी में जॉब दे देते हैं तो अगर आप एक अच्छा और सुरक्षित भविष्य देखते हैं तो iit से मास्टर करने के आपको बहुत ज्यादा फायदे होने वाले हैं

क्या IIT JAM क्लियर करने के बाद कोई इंटरव्यू है?

IIT JAM करने के बाद किसी प्रकार का कोई भी इंटरव्यू नहीं होता है आईआईटी में बहुत कम ऐसे कोर्स होते हैं जिनके लिए इंटरव्यू लिया जाता है लेकिन वह सभी कोर्स लंबे और रिसर्च से जुड़े हुए होते हैं और मास्टर्स इंटरव्यू वाले कोर्स में नहीं आती इसलिए अगर आप इंटरव्यू देने से डरते हैं और चाहते हैं कि बिना इंटरव्यू के ही आपको एक बढ़िया कॉलेज मिल जाए तो IIT JAM के लिए आप जरूर प्रयास करें

यह भी देखें

Small Business Ideas 2023: अपने गांव से ही शुरू करके लाखों रुपए का व्यापार बनाएं

क्या हम 1 साल में IIT JAM की तैयारी कर सकते हैं?

IIT JAM के लिए 1 साल काफी होता है अगर आप चाहते हैं कि आप ड्रॉप लेकर तैयारी करें तो आप इससे कम समय में भी आईआईटी जम की तैयारी कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा सिलेबस नहीं होता है और आप इसे कम समय में भी पूरा कर सकते हैं इसलिए एक माध्यम वर्ग के छात्र के लिए 1 साल IIT JAM की एग्जाम करने और बढ़िया आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए काफी होता है अगर आप अभी अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रहे हैं तो आप अपने कॉलेज की शुरुआत से ही इसकी तैयारी करें ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो ।

आईआईटी जैम का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

IIT JAM का एग्जाम साल में एक बार लगता है एक छात्रा इसे कितनी बार भी दे सकता है अभी तक इसकी कोई सीमा तय नहीं की गई है अगर आपकी ग्रेजुएट हो चुकी है तो आप इसे कभी भी अप्लाई कर सकते हैं यह एक मास्टर्स डिग्री है इसलिए आपके पास ग्रेजुएशन के डिग्री होनी चाहिए अगर आप चाहते हैं तो आप अपनी ग्रेजुएशन के साथ भी इस एग्जाम को दें सकते हैं इसकी परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी करवाती है।

निष्कर्ष –

अगर आप आईआईटी जम की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने कॉलेज के साथ ही इसकी तैयारी शुरू करते हैं और इसके फॉर्म जरूर से भर क्योंकि इस एग्जाम के फॉर्म सितंबर अक्टूबर के मध्य में भर दिए जाते हैं और फरवरी महीने में इसके एग्जाम कंडक्ट करवाई जाती है इसलिए आप समय का जरूर से ध्यान रखें और अपनी तैयारी बढ़िया से करें आज हमने इस ब्लॉक में iit jam me kitne subject hote hai इसके बारे में पूरी जानकारी ली है।