Small Business Idea: गोबर के उपले का उपयोग करके कैसे बना सकते है लाखो रूपये : दोस्तों अगर आप अपने पुराने काम से परेशान हो चुके है तो आप भी अपने घर से नया व्यापार शुरू कर सकते है और लाखों में कम सकते है इसके लिए आप बहुत ही कम राशी में मशीन भी ले सकते है
भारत एक बड़ा देश है जिसमे सभी तरह के लोग रहते है जिनकी जरूरातरे भी भीं तरह की है जिन्हें पूरा करने वाला ही असली व्यापारी कहलाता है इसी तरह की एक जरूरत को देखते हुए हम भी आप के लिए एक नया Small Business Idea लेकर आये है जिसे करके आप भी अपने घर से ही अच्छी कमाई कर सकते है
गोबर से उपले बनाने के बारे में भी आप को कुछ अछी जानकरी देने वाला हु जो की आप बकी बहुत ही मदद करेगी और आप इस काम को अपने काम के साथ में अलग से भी शुरू कर सकते है अगर आप चाहते है की आप की family इस काम को संभाले तो एसा भी आप कर सकते है क्योकि ये एक बहुत ही कम मेहनत काम है जो की पूरी तरह से मशीनों से हो सकता है, गोबर से केक या गोबर के उपले बना कर कैसे पैसे कम सकते है पूरी जानकारी के लिए इसे पूरा जरूर देखे |
gobar ke uple कैसे बनता है –
गोबर के उपले बनाने के लिए आप को एक मशीन की जरूरत होती है जिसे से कि आप का काम बहुत सा हो जाता है , आप को अब जरूर होती है थोड़े से गोबर की जिसे की आप इस मशीन में डाल देते है और मशीन शुरू कर देते है ये मशीन कुछ ही मिनट में आप का काम कर देती है और आप का product बन कर तेयार हो जाता है आप इसे ले जाकर सुखाने के लिए रख देते है जो की बाद में बिकने लिए तैयार होता है |
गोबर के उपले का क्या उपयोग है?
गोबर के उपले भारत के कल्चर में काफी उपयोगी माना जाता है पुराने समय में जब इंधन की उचित व्यवस्था नहीं थी तो सभी लोग आग जलाने के लिए लकड़ियों और गोबर के उपले पर निर्भर हुआ करते थे गोबर के उपले का मुख्य उपयोग खाना बनाने या फिर आग जलाने के लिए ही किया जाता था भारत में आज के समय भी गोबर के उपले का उपयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है क्योंकि इसे संग्रह करना बहुत ही आसान काम है और यह लंबे समय तक जलता भी है।

गोबर के उपले बनाने में कितना निवेश होता है
गोबर के उपले गाय या फिर भैंस के गोबर से बनाए जाते हैं और यह आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में ही पाए जाते हैं ऐसे में इनका उत्पादन भी ग्रामीण क्षेत्रों में ही ज्यादा किया जाता है लेकिन गोबर के उपले शहरी क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में उपयोग में लिए जाते हैं लेकिन शहरों में इनका निर्माण नहीं किया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे स्तर पर उपले बनाने के लिए किसी भी निवेश की आवश्यकता नहीं होती है जब इसका उत्पादन अधिक संख्या में किया जाता है तो उसके लिए मशीनों का उपयोग किया जाता है जो कि 40 से ₹50000 तक खरीदी जा सकती है।
यह भी देखें
कुछ महीने की मेहनत से शुरू करो लाखों का व्यापार -New Business idea
गोबर से लकड़ी या केक बनाने की मशीन की कीमत –
गोबर से केक या लकड़ी बनाने की ये मशीन 40 से 50 हजार रूपये में बाजार में मिल जाती है जिसे की आप ले सकते है और अपना काम शुरू कर सकते है इसके साथ में कुछ अन्य product भी लेने हो तो आप ले सकते है जो की आप का काम और भी आसान कर सकते है
कहा बेच सकते है गोबर से बने केक/ gobar ke uple –
गोबर से बने केक या लकड़ी को बहुत ही ज्यादा मात्र में शहरों में ख़रीदा जाता है क्योकि वह पर एसे वस्तुओं का मिलना आसन काम नही है इस लिए आप भी इने बड़े शहर में जाकर बेच सकते है अगर इस बाजार में नये है तो में आप को एक सलाह दूंगा की आप पहले एसे लोगो को dunde जो की इसे बना रहे है और उनके बेचने के तरीको को देखे उसके बाद उन्हें फोल्लो करके अपने product को भी एसे ही बेचे |
gobar ke uple ऑनलाइन भी बेच कर सकते –
शहरों में पहुचना और लोगो को जानना बहुत ही कठिन काम है लेकिन अब ऑनलाइन सामान बेचना एक बहुत ही किफय्दी काम हो चूका है आप यहाँ पर अपने सामान को आसानी से बेच सकते है, ऑनलाइन बहुत से app उपलब्द है जहा पर आप इन्हें बेच सकते है |
खाद बीज की दुकान करें
आपके लिए एक और ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं जैसे कि आप अपने ही गांव से और अपने घर से शुरू कर सकते हैं और पहले ही महीने से अच्छी कमाई करना शुरू कर सकते हैं दोस्तों भारत के ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर परिवारों का जीवन कृषि पर आधारित होता है इसी से जुड़ा business idea आज हम बताने वाले हैं।
कृषि भारत में बहुत अधिक पैमाने पर की जाती है और कृषि के लिए बहुत सी मशीनें और दवाइयों का उपयोग किया जाता है अगर दवाइयों की बात करें तो ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो नए ब्रांड लॉन्च करती रहती है और अपने दुकानदारों को बहुत अच्छा कमीशन भी देती है
Business idea – खाद बीज की दुकान करें
अगर आप भी भारतीय ग्रामीण इलाके से जुड़े हुए हैं और आपके खेत में भी बड़े स्तर पर खेती होती है तो यह खाद बीज दुकान का बिजनेस आइडिया आपको बहुत ही फायदा दे सकता है क्योंकि अगर देखा जाए तो यह ऐसी दुकान है जोकि फसल लगने से लेकर कटनी तक हमेशा चलती रहती है और ग्रामीण हमेशा दवाइयां लेते रहते हैं।

खाद बीज की दुकान कैसे शुरू करें
अगर आप खाद बीज की दुकान शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास है दुकान होने आवश्यक है उसके बाद आप कंपनियों से बात करके उनकी बीज व दवाइयां बेचना शुरू कर सकते हैं यह एक आसान प्रक्रिया है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी जानकारी होने आवश्यक है इसके बाद यह आप आसानी से कर सकते हैं।
यह भी देखें
अंबानी की तरह बड़ा व्यापार करना चाहते हो तो शुरू इस बिज़नेस से करो – business idea
खाद बीज की दुकान किस स्थान पर शुरू करनी चाहिए
खाद बीज की दुकान आपको किसी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र मैं शुरू करनी चाहिए खाद बीज की दुकान शुरू करते समय आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि आपके क्षेत्र में किस चीज की खेती ज्यादातर की जाती है, खाद बीज की दुकान उसी जगह पर खोली चाहिए जहां पर की बड़ी संख्या में खेती होती हो और पशुपालन किया जाता हो, आपको अपने आसपास के ऐसे गांव को ढूंढना चाहिए जहां पर की खेती और पशुपालन ज्यादातर किया जाता है और वहां पर कोई भी खाद बीज की दुकान नहीं है और ऐसे स्थान पर आपको अपनी दुकान शुरू करनी चाहिए।
खाद बीज की दुकान में कितने निवेश होता है
खाद बीज की दुकान खोलते समय सबसे पहले आपको कोई दुकान किराए पर लेनी होगी और उसके बाद दुकान के लिए प्रोडक्ट मंगवाने होंगे इन सब में 5 से ₹1000000 तक का खर्चा आ जाता है अगर आप बड़े स्तर पर दुकान शुरू करने वाले हैं तो आपको अपनी दुकान में फर्नीचर और सामान को स्टोर करने की जगह भी बनानी होगी।
निष्कर्ष-
खाद बीज की दुकान में बहुत अधिक मुनाफा होता है क्योंकि ऐसी दवाइयों की दुकानों पर महंगे दामों पर भी दवाइयां बेची जा सकते हैं और इसका एक फायदा यह भी है कि आपके ग्राहक हमेशा आप से जुड़े हुए रहते हैं आप कृषि से संबंधित किसी भी प्रकार के उपकरण या जानकारी अपने दुकान के माध्यम से बेच सकते हैं।