दुनिया में तेजी से विकास हो रहा जिसमें की सभी तरह की वस्तुए बहुत तेजी से आ रही है, ऐसा ही गाड़ियों में भी हो रहा है जिसमे की नई नई गाड़िया हर साल आती रहती है जिनमे की नए फीचर भी दिए जाते है लेकिन ऐसे में आप सभी भी सोचते होंगे की 2024 में दुनिया की 7 सबसे फास्ट कार कौन सी है जो की इन नई गाड़ियों को भी काफी पीछे छोड़ देती है दोस्तों ऐसी फ़ास्ट चलने वाली गाड़ियाँ सभी कंपनिया नही बनाती है ये कार कुछ चुनिदा कंपनियां ही लाती है जो की अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है
2024 में भारत में भी बहुत सी ऐसी कंपनिया आ चुकी है जो की फ़ास्ट गाड़िया बनाती है लेकिन इन गाड़ियों की कीमत बहुत ज्यदा रखी गयी है जिसका मुख्य कारन है की इन गाड़ियों को दुसरे देशो से ले जाता है जिससे की इन पर भारी इम्पोर्ट टेक्स लिया जाता है जो की अंत में कस्टमर से ही लिया जाता है
इस आर्टिकल में हम जनाने वाले है की 2024 में दुनिया की 7 सबसे फास्ट कार कौन सी है और इस लिस्ट में सभी देशों की गाड़ियों को रखा गया है जो की तेज चलती है इनमे कुछ गाड़िया तो ऐसी है जो की हवाई जहाज की रफ़्तार से भी चलाई जा सकती है
दुनिया की सबसे फास्ट कार ये है
Aston martin Valkyrie
इसे इसके दूसरे नाम नेबुला के नाम से भी जाना जाता है जोगी लगातार 2016 से नए-नए वेरिएंट में लॉन्च की जा रही है लेकिन इसका मूल मॉडल Am rb 001 नाम से बताया जाता है यह एक 2 सीटर भारत कर है स्पोर्ट car है इस गाड़ी में 6.5 लीटर का एस्टन मार्टिन कोर्स वर्थ आर ए नेचरली एस्पायरेटेड v12 इंजन देखने को मिलता है जो की 1160 HP का पावर जेनरेट करता है इसे देखने वाले सभी लोग इसके डिजाइन से काफी प्रभावित होते हैं इसमें 7 गियर देखने को मिलती है
car में साइड मिरर के जगह कैमरे देखने को मिलते हैं और अंदर की तरफ उनकी स्क्रीन दी गई है साथ ही मध्य में एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है इसकी अधिकतम गति 402 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है
Koenigsegg regera
यह एक शानदार sports car है जो की 2015 में लॉन्च की गई थी यह एक लिमिटेड बनाई गई कर है जिसके मात्र 80 यूनिट बनाए गए हैं जो की 2018 से बाजार में बिकने के लिए आ चुके हैं यह गाड़ी अपने शानदार पिकअप के लिए भी जानी जाती है जो की पहले अपना एक रिकॉर्ड बना चुके हैं इसके बाद की गाड़ी ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया यह कर 0 किलोमीटर प्रति घंटा से 400 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाकर वापस 0 किलोमीटर प्रति घंटा पर आने में मात्र 28.81 सेकंड का समय लेती है वहीं पर 0 किलोमीटर प्रति घंटा से 400 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाने में यह है केवल 20.68 सेकंड का समय ही लेती है
यह भी देखे – 2024 KTM 990 DUKE: स्पोर्ट बाइक के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, Features
Mc Laren speedtail
यह गाड़ी बिल्कुल ही नए मॉडल पर बनाई गई है इस गाड़ी में स्टेरिंग बीच में देखने को मिलता है यह कर अपनी रफ्तार के लिए भी जानी जाती है जिसके लिए दावा किया जाता है कि यह 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक जा सकती है इसमें 4 लीटर v8 इंजन देखने को मिलता है जो की 1035bhp की पावर देता है यह एक संशोधित रूप है जो की 300 किलोमीटर प्रति घंटा तक मात्र 12.8 के अंदर जा सकती है इस car की कीमत 14.52 करोड़ रुपए है
Rimac nevera –
यह एक इलेक्ट्रिकल गाड़ी है जो की अपनी रफ्तार को लेकर सभी को हैरान कर देती है आमतौर पर सभी तेज चलने वाली गाड़ियां पेट्रोल या अन्य ईंधन से चलाई जाती है लेकिन यह गाड़ी सभी को टक्कर देने में सफल है यह एक टू सीटर गाड़ी है जो की 412 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक चलाई जा सकती है कंपनी का दावा है कि यह और अधिक तेज चलाई जा सकती है यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिकल गाड़ी है इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक मात्र 1.81 सेकंड में जा सकती है
Hennessey venom F5
यह एक अमेरिकी कंपनी द्वारा बनाई गई गाड़ी है इसके बारे में बताया जाता है कि यह है वर्तमान में सबसे तेज चलने वाली गाड़ियों में से है लेकिन आज हम इससे भी तेज चलने वाली गाड़ियों के बारे में जानने वाले हैं तो इस गाड़ी की कीमत 15.46 करोड रुपए बताई जाती है जो की एक लिमिटेड एडिशन में बनाई गई है कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 500 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जा सकती है इसमें 6.6 लीटर का ट्विन टर्बो चार्जड इंजन देखने को मिलता है जो की 8000rpm 8000 पर 1817hp की पावर जेनरेट करता है यह गाड़ी मात्र 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा गिरफ्तार पड़ सकती है वहीं पर 4.10 सेकंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक जा सकती है
Ssc Tuatara
इस गाड़ी ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना दबदबा कायम किया है जोकि 533 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड चलाई जा सकती है यह भी एक लिमिटेड एडिशन में मिलने वाली गाड़ी है जिसमें की मात्र 100 गाड़ियों का निर्माण किया जाएगा जिसका कुल वजन 1247 किलोग्राम बताया जाता है इसमें 7 स्पीड गियर देखने को मिलेंगे यह गाड़ी 5.2 लीटर v8 के एक ट्विन टर्बो इंजन के साथ देखने को मिलती है जो की 1726bhp की पावर देता है
Bugatti Chiron
यह गाड़ी भले ही वर्तमान में अपनी टॉप स्पीड को लेकर और रिकॉर्ड्स के टूटने के लिए चर्चा में है लेकिन फिर भी लंबे समय तक गाड़ी ने अपना वर्चस्व बनाकर रखा है बुगाटी हमेशा अपनी तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है वहीं पर कंपनी की सबसे तेज चलने वाली गाड़ी chiron है इसमें की 8.0 लीटर का क्वॉड टर्बो इंजन देखने को मिलता है जो की 1578 bhp का पावर जनरेट करता है, जिसमे की सात स्पीड ऑटोमेशन बॉक्स देखने को मिलता है