बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है | bmw ka malik kaun hai

नमस्ते दोस्तों, हमारे देश में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां काम करती है जिनमें से कुछ तो भारत की है और कुछ विदेशी कंपनियां है वहीं पर कम कीमत में बिकने वाली गाड़ियां ज्यादातर भारत में ही मनाई जाती है जबकि बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी बिकने वाली गाड़ियां ज्यादातर विदेश से इंपोर्ट करवाई जाती है ऐसे में आप सभी के पास यह सवाल जरूर आता होगा कि बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है, bmw kis desh ki company hai या फिर बीएमडब्ल्यू कहां की कंपनी है आज हम इसी से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब लेने वाले हैं

बीएमडब्ल्यू की गाड़ियां भारत के ज्यादातर में लोग और नेता काम में लेते हैं इनमें से कुछ गाड़ियां तो भारतीय पॉलिटिक्स के बड़े पदो पर काम करने वाले नेता अपने काफिले में भी रखते है

बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है | bmw kis desh ki company hai

बीएमडब्ल्यू (BMW )का पूरा नाम बावरिया मोटर वर्क्स है जो एक जर्मन कंपनी है यह एक महंगी और पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनी है जो की अपनी गाड़ियों और इंजन के लिए जान जाती है इस कंपनी की स्थापना 1916 में की गई थी इसके बाद की बीएमडब्ल्यू कंपनी ने बहुत सी अन्य कंपनियों को खरीद लिया और कुछ नए ब्रांड का उत्पादन किया, जिस कारण से बीएमडब्ल्यू दुनिया की सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल ब्रांड का मालिक आना हाथ रखने वाली कंपनी बन जाती है इसका मुख्यालय जर्मनी में है, कंपनी शुरुआत में मोटरसाइकिल, साइकिल और गाड़ियों का उत्पादन करती थी लेकिन समय के साथ इस समय बीएमडब्ल्यू कंपनी लग्जरी गाड़ियां बनाती है

बीएमडब्ल्यू के अधीन काम करने वाली कंपनियां भी ज्यादातर लग्जरी गाड़ियां ही बनती है इनमें मुख्यतः मिनी और रोल्स-रॉयस जैसी कंपनियां शामिल है जो कि अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है रोल्स-रॉयस की गाड़ियां दुनिया भर में अपनी लग्जरी और शानदार मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है वहीं पर मिनी कंपनी की गाड़ी भी अपने मजबूती और रफ्तार के लिए जान जाती है

bmw kis desh ki company hai
bmw kis desh ki company hai

बीएमडब्ल्यू का मालिक कौन है

बीएमडब्ल्यू के संस्थापक फ्रांज जोसेफ पॉप, कार्ल रैप, और कमिल्लो कास्टिग्लिओनी है जिन्होंने अपने मेहनत से एक शानदार कंपनी की शुरुआत की जो कि अपने इंजन के लिए लोकप्रिय होती गई, वर्तमान में Norbert Reithofer कंपनी के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के अध्यक्ष और सीईओ है वहीं पर Joachim Milberg सुपरवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष है वहीं पर शेयर के आधार पर कंपनी के मालिक की बात करें तो STEFAN QUANDT के पास बीएमडब्ल्यू के 29 % शेयर है वहीं पर इनकी बहन Susanne Klatten के पास में बीएमडब्ल्यू कंपनी के 21% share है

यह भी देखें – 2024 में दुनिया की 7 सबसे फास्ट कार कौन सी है

भारत में बीएमडब्ल्यू कैसे खरीदें

भारत में बीएमडब्ल्यू खरीदना बहुत ही आसान काम हो चुका है 2007 में भारत के चेन्नई राज्य में बीएमडब्ल्यू ने अपना एक प्लांट बनाया है जहां पर की इन गाड़ियों का उत्पादन किया जाता है लेकिन वहीं पर कुछ ऐसे मॉडल है जो की भारत में नहीं बनाए जाते जिन्हें ज्यादातर बाहर से ही मंगवाया जाता है लेकिन फिर भी अगर आप बीएमडब्ल्यू खरीदना चाहते हैं तो भारत में सभी बड़े शहरों में इनके शोरूम देखने को मिल जाते हैं जहां पर जाकर आप अपनी पसंद से कोई भी गाड़ी खरीद सकते हैं

अगर आप चाहे तो बीएमडब्ल्यू के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बीएमडब्ल्यू से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं यहां पर आपको सभी तरह के मॉडल के फीचर और उनकी कीमत के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी आप चाहे तो अपनी पसंद के बीएमडब्ल्यू मॉडल की गाड़ी पर टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं

बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी गाड़ी कौन सी है

दोस्तों बीएमडब्ल्यू हर साल अपनी नई गाड़ी लांच करता है या फिर कुछ नया अपडेट लेकर आता है लेकिन अगर हम बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी गाड़ी कौन सी है इस बारे में जानना चाहते हैं तो यह बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित 1978 मॉडल बीएमडब्ल्यू 320 आई टर्बो IMSA है जो की 2 2 लीटर के इन लाइन फोर विथ गर्रेट टर्बोचार्जर और bosch k जेट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ देखने को मिलती है इस गाड़ी की कीमत वर्तमान में भारत में 7.5 करोड रुपए बताई जाती है जिसका मुख्य कारण इस गाड़ी का बहुत पुराना और कम पाया जाना है

modalEMI per month
THE BMW 2 SERIES₹49999/MONTH
BMW 6 SERIES₹64999/MONTH
THE BMW X1₹49999/MONTH*
26-1-2024 के अनुसार ऑफिशल वेबसाइट से डाटा

बीएमडब्ल्यू के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

बीएमडब्ल्यू के बारे में बहुत से सवाल पहुंचे जाते हैं जैसे कि बीएमडब्ल्यू का मालिक कौन है बीएमडब्ल्यू कहां की कंपनी है बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है, बीएमडब्ल्यू क्या-क्या बनाती है, bmw kis desh ki company hai जिन सभी सवालों के जवाब हमने अपने आर्टिकल में बताए है,

BMW का पूरा नाम क्या है

BMW का पूरा नाम – Bavarian Motor Works