best video editing app: नमस्ते दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं और कुछ ऐसे ऐप ढूंढ रहे हैं जो कि आपके मोबाइल पर चले तो मैं आज आपके लिए कुछ best video editing app for Android लेकर आया हूं इस आर्टिकल में हम 10 best video editing app in india के बारे में बात करने वाले हैं जो कि भारत में चलते हैं
आमतौर पर ज्यादातर वीडियो एडिटिंग एप चीन के होने के कारण भारत में इन्हें बना कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी आज मैं आपको 10 ऐसे वीडियो एडिटिंग एप बताने वाला हूं जो कि भारत में फ्री में चलते हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है
जिओ के आ जाने के बाद देश में वीडियो क्रिएटर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण वीडियो एडिटिंग भी एक काफी पसंद की जाने वाली जब बन चुके हैं लेकिन अगर आप अपने मोबाइल से ही वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको इसमें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है इसलिए ही हम best video editing app for Android पर पूरा आर्टिकल लेकर आए हैं जिसमें ऐसे अप की जानकारी दी गई है जिन्हें उपयोग में लेना बहुत ही आसान है
video editing app से क्या कर सकते है
सस्ते इन्टरनेट के कारन लगातार लोगो का रुछान विडियो की तरफ जा रहा है, you tube or instagram जैसे फ्री विडियो ऐप के कारन किसी भी विडियो को बिना डाउनलोड किये भी देखा जा सकता है, लेकिन सभी लोग अपने मनोरंजन के अनुसार विडियो देखते है और इन्हे बनाने वाले इसी तरह से बनाते है, और हम सभी लोग जिस तरह की विडियो देखते है विडियो एडिटर इन सभी विडियो को और भी अच्छा दिखने का काम करते है।
विडियो एडिटिंग ऐप से हम विडियो में गाने लगा सकते है और विडियो के बिच बिच में साउंड इफ़ेक्ट लगा सकते है इनसे ये विडियो और भी मनोरंजक बनाई जा सकती है, विडियो एडिटिंग से विडियो में इमेज जोड़ी जा सकती और कही से भी किसी भी इमेज या क्लिप को हटाया जा सकता है ।
free video editing app for Android कहाँ से डाउनलोड करें
free video editing app download करने के लिए आप गूगल का प्ले स्टोर भी काम में ले सकते अहि जहा से की आसानी से विडियो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है प्ले स्टोर के अलावा आप चाहे तो किसी भी अप्प को उस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भी ख़रीदा जा सकता है जहा से आप को free video editing app को डाउनलोड करने की लिंक आसानी से मिल जाती है और वेबसाइट से कोई भी ऐप डाउनलोड करने का एक फायदा ये भी है की आप को उस ऐप की फाइल मिल जाती है जिन्हें की आप के पास ऐप डिलीट हो जाने के बाद भी आप इस फाइल से एप्प को दोबारा इंस्टाल कर सकते है और काम में ले सकते है ।
विडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी गई गाइड को उपयोग में ले सकते है
- free video editing app डाउनलोड करने लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड करना है
- प्ले स्टोर पर जाकर आप को video editing app लिख कर सर्च करना है
- अगर आप किसी खास एप्प को ही डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने प्ले स्टोर में उसी ऐप का नाम सर्च करें जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते है
- सर्च करने के बाद आप के मोबाइल में वो ऐप खुल जाएगी जो की आप डाउनलोड करना चाहते है
- अब आप अपनी पसंद की ऐप को आसानी से डाउनलोड कर ले
- अब इस ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके आप इस पर कोई भी विडियो एडिटिंग शुरू कर सकते है।
यह भी देखे
मोबाइल में bina paise wala minecraft कैसे खेले {2024}
5 best video editing app for Android
best video editing app for Android : विडियो एडिट करने के लिए बहुत से लोग अलग अलग अप्प को कम में लेते है क्यकी सभी ऐपअलग अलग होती है जिनमे से कुछ ऐप को काम में लेना आसन होता ही तो कुछ एप्प को समझना ही बहुत मुश्किल हो जाता है इसे में जो लोग शुरू शुरू में ही विडियो एडिटिंग सीखरहे है उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किलें हो जाती है तो हम सर उन्ही video editing app के बारे में जानेगे जिन्हें काम में लेना भी आसन हो और जो फ्री में मिल जाती हों ।
विडियो एडिटिंग सिखने के लिए आप इन सभी best video editing app का उपयोग कर सकते है
1. Vn video editor –
vn एक फ्री विडियो एडिटिंग ऐप जिसे की आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है VN एप्प को उपयोग में लेना बहुत ही आसन काम है आप इस एप्प को बिना किसी ज्यादा जानकारी के भी उपयोग में ले सकते है, इस एप्प में आप अपने मोबाइल से कोई भी विडियो और फोटो अपलोड करके उसे एडिट कर सकते है, प्ले स्टोर पर ये अप्प 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त किए हुए हैं यह ऐप 126mb का है जो की 4gb रैम वाले मोबाइल में आसानी से चल जाता है
2. In-shot video editor-
in shot यह एक शॉर्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है जिस पर की बहुत से इफेक्ट फ्री में उपलब्ध है सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सभी तरह के वीडियो इस ऐप की सहायता से बनाया जा सकते हैं यह ऐप प्ले स्टोर पर 4.6 star की रेटिंग के साथ उपलब्ध है, इस ऐप की सहायता से छोटे और सरल वीडियो को आसानी से एडिट किया जा सकता है अगर आपको किसी भी तरह की वीडियो को अपने मोबाइल से ही एडिट करना है तो ये ऐप आप के बहुत ही काम आने वाली है, यह एक छोटी ऐपहै जो की किसी भी तरह के मोबाइल में अछे से काम करती है ।
3. power director –
यह विडियो एडिटिंग करने के लिए एक शानदार और पावरफुल ऐप है, इस ऐप पर आप किसी भी तरह की विडियो को एडिट कर सकते है ये विडियो एडिटिंग ऐप प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्द है जहा से की आप इसे दोव्न्लोड़ कर सकते है power director को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है ये ऐपमोबाइल में अछे से काम करता है जिसे की आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है और काम में ले सकते है।
4. Adobe video editor –
Adobe एक बड़ी कंपनी है जिसके की बहुत से प्रोडक्ट गूगल पर उपलब्द है जिन्हें की आप फ्री में भी काम में ले सकते है और कुछ प्रोडक्ट के लिए ये पैसे भी चार्ज करता है अगर आप भी अडोबे का विडियो एडिटर काम में लेना चाहते है तो इसके प्लेयर को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जिसमे की आप छोटी मोती विडियो एडिटिंग कर सकते है लेकिन अगर आप को बड़ी विडियो को एडिट करना है तो इसके लिए आप को गूगल पर जाकर ही विडियो को एडिट करना होगा या फिर आप लैपटॉप या पीसी को भी काम में ले सकते है Adobe video editor के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते है ।
5. cap cut –
यह ऐप काफी सरल और फ्री में उपलब्द है जिससे की आप सभी आसानी से कितनी भी विडियो को सरल तरीके से एडिट कर सकते है, cap cut दुनिया भर में काम में लिया जाता है cap cut को मोबाइल और लैपटॉप दोनों में काम में लिया जा सकता है जो की एक बहुत ही सही तरीका है, लेकिन पिछले कुछ समय में जब से cap cut को भारत इ बेन किया गया है इस ऐप के बहुत से बड़े इफ़ेक्ट काम करना बंद हो गए है।