नमस्ते, दोस्तों हम हमेशा आप के लिए पैसे कमाने के नए नए तरीके लेकर आते रहते है, ऐसे में बहुत से लोग instagram se paise kaise kamaye और इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं? ये जानना चाहते थे instagram एक बड़ा शोर्ट विडियो और फोटो शेयर करने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा से की काफी लोग अच्छा पैसा कम रहे है और कुछ लोग यहाँ से पैसा नही बना प् रहे है जिसका मुख्य कारन है की वे लोग अपने instagram अकाउंट पर अछे से काम नही कर रहे है या फिर उन्हें instagram se paise kaise kamaye जाते है इसके बारे में पता ही नही है
मैं लम्बे समय से ऑनलाइन पैसे कमाने पर काम कर रहे है और बहुत से तरीकों से पैसे भी बनाए है आज इस पोस्ट में मैं आप को बताने वाला हूँ की आप भी instagram से इन कुछ तरीकों से अच्छे पासी बना सकते है,
अगर आप के इन्स्ताग्राम पर अच्छे follower है तो आप आसानी से अपने अकाउंट से पैसे बना लोगे लेकिन अगर आप ने अभी कुछ समय पहले इस पर काम कराना शुरू किया है या फिर अब कामकरने वाले है तो भी आप अपने अकाउंट मेरे बताये अनुसार बना कर वायरल कर सकते है
2024 में instagram se paise kaise kamaye
instagram से पासी कमाने के कुछ तरीके है जिनसे की कोई भी अपने अकाउंट पर पैसे बना सकता है, instagram अपने यूजर को पैसे कमाने का पूरा मौका देता है लेकिन किसी भी यूजर को इन्स्ताग्राम कम्पनी पैसे नही देती है, instagram se paise कमाने के लिए दुसरे तरीकों पर ही निर्भर रहना होता है, इन कुछ तरीकों के बारे में निचे बताया गया है
instagram पर लाइव जा कर –
instagram पर लाइव जाते समय पर एक बैज फ़ीचर दिया जाता है अगर आप भी लाइव जाते समय इस बैज फ़ीचर का उपयोग करते है तो आप को लाइव देखने वाले लोग बैज को खरीद सकते है और आप को गिफ्ट कर सकते है जब भी कोई इन बैज को खरीदेगा तो आपको इसके पैसे मिलते है, ज्यादातर instagram इन्फ्लुंसर इस फीचर का उपयोग करते है ताकि लोग उन्हें पैसे दे कर हेल्प कर सके जब कोई यूजर इसे खरीदता है और आप को देता है तो लाइव विडियो में उसके नाम से पहले दिल बना हुआ दिखाई देता है यूजर एक बार में कितने भी बैज खरीद सकते है और आप लाइव विडियो में इन्हें देखे सकते है
Sponsorship या promote करके –
जब आप के पास बहुत ज्यादा follower हो जाते है तो कुछ कंपनिया और छोटे ब्रांड उनके प्रोडक्ट को दिखने के आप को पैसे देते है, आप अपने किसी भी विडियो में इन प्रोडक्ट या उनके ब्रांड के बारे में बता कर इन कंपनियों से अच्छे पैसे ले सकते है, अगर आप की कोई विडियो वायरल हो जाती है तो कंपनिया Sponsorship के आप से बात करने लगती है लेकिन अगर आप के पास ज्यादा follower नही है तो आप को ही पहले इन कंपनियों से बात करनी होगी जिसके लिए आप किसी भी सोशल मीडिया पर इनसे बात कर सकते है नही तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर कांटेक्ट के लिए इनकी जानकरी दी जाती है जहाँ से भी जानकारी ले सकते है
सामान बेच कर –
सामान बेचना instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है लेकिन इसके आप का अकाउंट भी इसी तरह से बना होना चाहिए, बहुत से ऐसे यूजर है जो की अपने अकाउंट पर मोबाइल से जुडी पोस्ट करते रहते है और बाद में मोबाइल को कम कीमत में या कुछ छुट पर अपने अकाउंट पर बेचते है जिससे की ये यूजर अच्छा मार्जन बना लेते है, लेकिन जरूरी नही है ये मोबाइल जैसे प्रोडक्ट ही बेचे जाते है आप यहाँ पर किसी भी तरह के समन को बेच सकते है
ग्रुप बना कर –
अब तो इंस्टाग्राम पर भी ग्रुप बनाने का फीचर आने लगा है जिसके चलते आप अपने कुछ फोल्लोवर को लेकर एक ग्रुप बना सकते है और इन लोगो को किसी भी तरह के पोस्ट से और प्रोडक्ट से इन्फ्लुंस कर सकते है अब बहुत से यूजर इस तरह की मार्केटिंग कर रहे है लेकिन इसक साथ ही आप अपने अकाउंट पर अपने टेलीग्राम या व्हाट्सएप्प ग्रुप की लिंक लगा सकते है और ऐसा करके अपने ग्रुप पर सामान बेच सकते है
अकाउंट को सेल करके –
वर्तमान में बहुत से लोग है जो की किसी पहले चल रहे instagram अकाउंट को खरीदना चाहते है ऐसा करने पर किसी भी नए इंस्टाग्राम के चलने में में जो समय लगता है ये उस समय को बचा लेते है और अपना काम शुरू कर देते है लेकिन ऐसे बहुत से कम लोग है जो की अपने अकाउंट को सेल करने के लिए देते है फिर कुछ छोटी कंपनिया और लोग सिर्फ ये ही काम करके पैसे कमाते है वे लोग ऐसे बहुत से इन्स्ताग्राम अकाउंट को बनाते है और उन पर काम करते है जिससे की बाद में इन अकाउंट को सेल कर सकते है
दूसरों की मदद करके-
इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से लोग है जो की अपने अकाउंट को खुद से नही चला प् रहे है ऐसे में आप उनकी मदद कर सकते है और इसके बदले में उनसे कुछ पैसे की मांग कर सकते है, ये मदद किसी भितारह की हो सकती है जहा से की आप इन यूजर के अकाउंट को रैंक करावा सकते है या फिर इनके अकाउंट को मैनेज कर सकते है
यह भी देखे – Ai se photo kaise banaye 2024 in hindi
इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं
इंस्टाग्राम कुछ देशों में अपने यूजर को खुद [पैसे देता है वहीँ पर कुछ देशो में अभी तक ये फीचर नही आया है भारत में कुछ समय पहले इसे चालू किया गया था जिसके बाद की थोड़े ही समय में इसे बंद कर दिया गया इसमें सभी यूजर को 100 डोलर कमाने का मोका मिलता था
लेकिन इसके अलावा भी इंस्टाग्राम पर बहुत से तरीके है जहा से की पैसे कम सकते है इसेक लिए आप के पास में अच्छे follower होने चाहिए जो की आप के पोस्ट को देखते हो और इन पर रियेक्ट करते हो, अगर आप को अच्छे पैसे कमाने है तो आप का अकाउंट किसी एक ही टॉपिक पर होना चाहिए जिसके बाद की आप को कंपनिया एक लाख follower पर 10,000 रुपए आसानी से दे देती है