फेसबुक एक बड़ा social media app है जिस पर सभी लोग मिल जाते है और लगभग सभी तरह के बिज़नस फेसबुक से किये जा सकते है ऐसे में फेसबुक से किसी भी तरह की कमी की जा सकती है अगर आप का भी फेसबुक पर अकाउंट है तो यहाँ पर आप एक अच्छा फ्रेंड सर्किल बना सकते है जो की आप के अलग अलग काम में आ सकते है
ऐसे में जरूरी है की आप को फेसबुक का सही से काम में लेना आना चाहिए ताकि आप इसके सभी फीचर का अच्छे से फायदा ले सके और यह आप के काम आए इसी लिए आज हम आप के लिए लेकर आए है की आप facebook par story kaise lagaye और फेसबुक पर अपने फोलोवर बढ़ा सकते है
अपने facebook par story kaise lagaye
facebook पर स्टोरी लगाने के लिए आप को सबसे पहले फेसबुक पर अकाउंट होना चाहिए जिसके बाद्द में कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो करके आप को facebook par story kaise lagaye इस सवाल का जवाब मिल जाएगा
- सबसे पहले आप के पास में अपना एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए
- फेसबुक पर स्टोरी लगाने के लिए अपने अकाउंट में लॉगिन करें
- लोगों होने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट का होम पेज ओपन हो जाएगा जिस पर की ऊपर की तरफ आपके दोस्तों की प्रोफाइल नजर आएगी
- यह प्रोफाइल पर क्लिक करने पर सभी दोस्तों की स्टोरी दिखाई देती है
- इनकी शुरुआत में ही आपकी प्रोफाइल लगी होगी जिस पर प्लस का चिन्ह लगा हुआ है
- इस प्लस के चिन्ह पर क्लिक करके आप अपनी फेसबुक अकाउंट पर स्टोरी बना सकते हैं
- इस पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलती है जहां पर गैलरी की पोस्ट दिखाई देती है और कुछ अन्य ऑप्शन जैसे की फोटो और सेल्फी लेना भी दिए गए हैं
- अगर आप पहली बार स्टोरी लग रहे हैं तो फेसबुक आपसे कुछ परमिशन लेता है जिनके बाद की आपको यह नई विंडो नजर आती है
- अब आपको जिस भी तरीके से आपकी स्टोरी लगानी है उसका चुनाव करें अपने अनुसार कोई भी फोटो या वीडियो चुनकर सही के चिन्ह पर क्लिक करें
- इसके बाद कि आप अपनी फोटो पर कुछ इफेक्ट लगा सकते हैं जिन में गाना लगाना, इमोजी लगाना और फिल्टर भी बदला जा सकता है, इसी तरह से आप अपनी फेसबुक पर कोई भी स्टोरी लगा सकते हैं
यह भी देखे – Ai se photo kaise banaye 2024 in hindi
facebook par story लगाने के क्या फायदे है
फेसबुक एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जिस पर बहुत से लोग अपनी रूची की पोस्ट करते है और ऐसा करने पर वे अपने जैसे हीया फिर अपने बिज़नस से जुड़े लोगो का एक समूह बना लेते है लेकिन जब वे लगातार पोस्ट नही करते है तो उनको फॉलो करने वाले सभी लोग कम होते जाते है facebook par story लगाने के बहुत से फायदे है जिनके बारे में निचे बताया गया है
- facebook पर स्टोरी लगाने से आप के अकाउंट पर ज्यादा लोग विजिट करते है
- facebook par story से आप को फॉलो करने वाले लोग आप से जुड़े रहते है
- facebook par story पर लिंक और प्रोडक्ट प्रोमोट करके पैसे कमाए जा सकते है
- फेसबुक हमेशा ऐसे अकाउंट की पोस्ट ज्यादा रैंक करता है जो की अपने अकाउंट पर रोज एक या दो स्टोरी लगाते है
- फेसबुक पर स्टोरी लगाने से आप अपने फोल्लोवर से जुड़ पाते है जिससे उनका आप के प्रति भरोसा बढ़ जाता है
- जब बहुत से लोग आप के अकाउंट की स्टोरी देखते है तो नए यूजर आपके पेज को फॉलो भी करते हैं
फेसबुक स्टोरी से जुड़े सवाल
facebook par story kaise देखे ?
फेसबुक पर स्टोरी देखना बहुत ही आसान है आप अपने अकाउंट में जाकर अपने फॉलोअर्स या फ्रेंड की स्टोरी को अपने होम पेज पर ही दिखाई देती है यहाँ से आप किसी भी दोस्त की स्टोरी देख सकते है अगर आप को किसी अन्य यूजर या पेज पर लगी स्टोरी देखनी है तो इसके लिए आप को उसके अकाउंट पर जाकर के उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा जिसके बाद की उनकी स्टोरी ओपन हो जाएगी
2024 में फेसबुक स्टोरी पर लिंक कैसे लगे ?
फेसबुक स्टोरी पर लिंक लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्टोरी के लिए कोई वीडियो या फोटो का चुनाव करना होता है जिसके बाद कि आपके पास कुछ इफेक्ट्स आते हैं जिन पर क्लिक करने पर यहां पर आपको एक लिंक लगाने के लिए भी इफेक्ट दिया जाता है जहां पर क्लिक करके आप अपनी किसी भी प्रोडक्ट या पेज से जुड़ा लिंक अपनी स्टोरी में लगा सकते हैं इस लिंक की चौड़ाई भी आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं