नमस्ते दोस्तों मैं हमेशा आपके लिए मोबाइल और टेक से जुड़ी जानकारी लेकर आता हूं ऐसे में मैंने देखा कि बहुत से लोगों को अपने ओप्पो के नए मोबाइल को लेकर एक सवाल how to switch off oppo phone आता रहता है यदि आपने पहली बार ओप्पो का कोई फोन इस्तेमाल में लिया है तो बिल्कुल आपको यह समस्या आएगी ।
आज मैं अपने इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरह से अपने ओप्पो के फोन को स्विच ऑफ कर सकते हैं दोस्तों यह एक आसान तरीका है इसके लिए आपको बहुत अधिक प्रयास नहीं करना होगा लेकिन अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
दोस्तों और 5G और 4G फोन आने लगे हैं ऐसे में बहुत से मोबाइल इस तरह से बनाए जाते हैं कि वह लोगों को अच्छा लगे और उनके लिए मोबाइल में काफी बदलाव भी किए जाते हैं ताकि मोबाइल यूजर का समय बचा सके और एक प्रीमियम फील दे सके।
how to switch off oppo phone in Hindi
अगर आप भी अपने आपको मोबाइल से परेशान हो गए हैं और यह है स्विच ऑफ नहीं हो रहा है तो हमारे बताए गए सभी स्टेप को आप लगातार फॉलो करते रहें और आपका फोन स्विच ऑफ हो जाएगा
- जब आप पावर बटन को दबाते हैं तो आपके सामने गूगल असिस्टेंट आने लगता है जिसे कि आप हम वहां से हटा सकते हैं और अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल के पावर बटन से गूगल असिस्टेंट को हटाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाएं।
- दोस्तों इसके बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन ढूंढना है जो कि आपको होम स्क्रीन पर मिल जाता है लेकिन यदि आपको यह होम स्क्रीन पर नहीं मिलता है तो आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को ऊपर से नीचे की तरफ खींचे और ऊपर आपको कोने में सेटिंग का बटन देखने को मिल जाता है।
- इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर सिस्टम सेटिंग को ढूंढना है जो कि आपको सेटिंग बटन में ऊपर ही मिल जाती है या फिर आप इसे सर्च भी कर सकते हैं।
- सिस्टम सेटिंग के मिलने के बाद में आप इसे ओपन कर ले और इसके अंदर बहुत से बनाते हैं जिनमें की पावर बटन को ढूंढें
- जब आपको पावर बटन मिल जाता है तो इसे ओपन कर ले।
- पावर बटन को ओपन करने के बाद आपको वहां पर ऑप्शन दिखता है जहां के आप आसानी से गूगल असिस्टेंट को और बटन से हटा सकते हैं और पावर बटन पर पावर मेनू को लगा सकते हैं।
ओप्पो के मोबाइल को स्विच ऑफ करने का दूसरा तरीका { how to switch off oppo phone}
ऊपर दिए गए पहले तरीके में हमने आपको पूरी तरह से समझाया कि आप किस तरह से पावर बटन की सेटिंग को चेंज कर सकते हैं और अपने मोबाइल को आसानी से स्विच ऑफ कर सकते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप इस सेटिंग को रखते हुए अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करें तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल के पावर बटन को लंबे समय तक दबाना होता है जिससे कि आपके पावर बटन से गूगल असिस्टेंट नहीं खुलता बल्कि सीधे ही पावर मेनू खुल जाता है जहां से आप आसानी से अपने मोबाइल को स्विच ऑफ यदि स्टार्ट कर सकते हैं ।
- anupama 5 august 2024 written update
- Anupama 1st August 2024 Written Update
- instagram se paise kaise kamaye { 2024 में }
- बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है | bmw ka malik kaun hai
- 2024 में दुनिया में अब तक की 7 सबसे फास्ट कार कौन सी है
कुछ अन्य सवाल
How to switch off oppo phone without power button इन हिंदी
दोस्तों बिना पावर बटन के ओप्पो मोबाइल को स्विच ऑफ करना मुश्किल हो जाता है इसके लिए आपको या तो मोबाइल की बैटरी पूरी करनी होती है या फिर आप गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर भी अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने गूगल असिस्टेंट को खोलना होगा और उसे कमांड देनी होगी कि स्विच ऑफ द मोबाइल ऐसा करने पर मोबाइल स्विच ऑफ होने के लिए कमांड देता है जिसे एक्सेप्ट करके आप आसानी से अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर सकते हैं ।
निष्कर्ष –
दोस्तों के अपने मोबाइल में यह सेटिंग इसलिए आती है ताकि आप आसानी से अपने गूगल असिस्टेंट को चालू कर सके और अपना काम इससे आसानी से करवा सकें लेकिन बहुत से लोगों के लिए एक समस्या हो जाती है क्योंकि वह लोग गूगल असिस्टेंट का उपयोग नहीं करते हैं आप अपने मोबाइल से यह पावर बटन को दबाने की खुलने वाले गूगल असिस्टेंट सेटिंग बदल सकते हैं जिसके बारे में हमने आपको बताया है तो यदि आप अपने मोबाइल की सेटिंग से परेशान है तो आप ले सकते हैं ऐसे आपके मोबाइल को कोई भी समस्या नहीं होने वाली है।