बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया

भारत के मोबाइल इंडस्ट्री में बहुत सी कंपनियां अपने मोबाइल बनाती और बेचती है जिनमें से ज्यादा करो मोबाइल कंपनी मूल रूप से चीन देश की है जो कि अपने मोबाइल भारत में ही बनाती है, देश-विदेश की सभी कंपनियों को देखकर आप भी सोचते होंगे की बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया कौन सी है जिसके मोबाइल सबसे ज्यादा बेचे जाते हैं या सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है आज हम आपके सवाल का जवाब देने वाले हैं आर्टिकल पूरा जरूर देखें

भारत में सभी मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल को लॉन्च करने से पहले ही इसकी जानकारी दे देती है जिसके कारण जो भी कम्पनी सबसे ज्यादा पसंद करी जाती है उस कंपनी के मोबाइल पहले ही दिन भारी मात्रा में ख़रीदे जाते है जिससे की इन मोबाइल की कीमत में भी हमें तेज उछाल देखने को मिलता है

लेकिन जब हम बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया की बात कर रहे है तो आज हम सिर्फ उन्ही मोबाइल कंपनियों को ही इस श्रेणी में रखने वाले है जो की अपने मोबाइल फ़ोन की क्वालिटी के लिए जानी जाती है और इन मोबाइल कंपनियों की सेल भी अच्छी होती है

बेस्ट भारतीयमूल मोबाइल कंपनी इन इंडिया

भारतीय मूल की बहुत सी ऐसी मोबाइल कंपनियां है जो की पुराने समय से मोबाइल बनाती है और भारत के साथ साथ विदेशो में भी अपने मोबाइल सेल करती है भारतीय मूल की मोबाइल कपनी के बारे में नीचे बताया गया है

1. LAVA –

लावा कंपनी की स्थापना हरिओम राय, सुनील भट्ट और शैलेंद्र नाथ राय ने की थी यह कंपनी 2009 से भारत में मोबाइल बना रही है और बेच रही है वर्तमान में लावा के 5G मोबाइल भी लॉन्च हो चुके हैं और उनकी कीमत भी काफी कम रखी गई है लावा मोबाइल कंपनी भारतीय बाजार में अधिक लोकप्रिय नहीं हो पाई लेकिन लावा अपने मोबाइल फोन विदेश में एक्सपोर्ट करती है

2. Micromax –

माइक्रोमैक्स भारत की एक बड़ी टेलीफोन विक्रेता कंपनी है 2010 की गणना के अनुसार माइक्रोमैक्स उसे समय देश की सबसे अधिक मोबाइल बेचने वाली कंपनी और उत्पादन करने वाली कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 29 मार्च 2000 को हुई संस्थापक राजेश अग्रवाल और सह संस्थापक राहुल शर्मा है माइक्रोमैक्स ज्यादातर कीपैड मोबाइल बनाते थे इसके बाद स्मार्टफोन आने पर भी माइक्रोमैक्स ने अपना अच्छा प्रभाव रखा

3. Intex

इंटेक्स कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई इसके संस्थापक नरेंद्र बंसल है जिन्होंने की कंपनी को बड़े स्तर तक ले जाने का प्रयास किया है इंटेक्स का मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है यह कंपनी मोबाइल फोन बनने तक ही सीमित रही है इंटेक्स कंपनी अपने स्पीकर, एलईडी, वेबकैम, और यूपीएस जैसे उपकरणों के लिए भी जानी जाती है कंप्लेंट अपना ब्रांड एंबेसडर माधुरी दीक्षित जैसी बड़ी अभिनेत्री हो रखा था कंपनी के मार्केट वैल्यू 6200 करोड रुपए तक है

यह भी देखें – बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है | bmw kis desh ki company hai

4. Karbonn

इस कंपनी की शुरुआत मार्च 2009 से हुई थी इसके संस्थापक सुधीर हसीजा और प्रदीप जैन जी है जो की कंपनी को दुनिया भर में लोकप्रिय बन चुके हैं यह कंपनी मोबाइल फोन के साथ स्मार्टफोंस और स्मार्ट बढ़िया भी बनती है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थापित है इस कंपनी के मोबाइल फोन 5000 से शुरू हो जाते हैं

5. iBall

iball भारत की लोकप्रिय टैबलेट और कंप्यूटर उपकरणों का निर्माण करने वाली कंपनी है इसकी स्थापना 24 सितंबर 2001 को हुई थी इसके संस्थापक संदीप पारस रामपुरिया और अनिल परसरामपुरिया की है यह कंपनी अपने लैपटॉप, राउटर, कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है इस कंपनी के डिवाइस काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं

6. Lyf

lyf मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो कि टेलीकॉम कंपनी जिओ की सहायक कंपनी है इसकी स्थापना 2015 में हुई थी जिसे संस्थापक मुकेश अंबानी की है इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र भारत में स्थित है यह कंपनी स्मार्टफोन लैपटॉप और हॉटस्पॉट जैसे उपकरण बनती है इस कंपनी के मोबाइल फोन काफी सस्ते दामों में मिलते हैं जिओ के 4G मोबाइल यह कंपनी ही बनती है

बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया
बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया

बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया

देश में बिकने वाली बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया की बात करें तो हमारे देश में ज्यादातर विदेशी कंपनियां अपने मोबाइल बनाती है और इन्हें बेचती है भारत दुनिया भर में मोबाइल में मैन्यूफैक्चरिंग में टॉप 5 देश में आता है जिसका श्रेय इन्हीं कंपनियों को दिया जा सकता है भारत में सभी देशों की मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल बेचती है जिन्हें उनकी गुणवत्ता, कीमत और बिक्री के आधार पर अलग-अलग करके आपको बताने वाले हैं

  1. एप्पल
  2. सैमसंग
  3. वीवो
  4. शो मी
  5. आईकू
  6. रियलमी
  7. वनप्लस
  8. xiomi

सबसे ज्यादा बिकने वाले बेस्ट मोबाइल कंपनी इन इंडिया

भारत में किए गए सर्वे के अनुसार भारत में ज्यादातर लोग सैमसंग के मोबाइल का उपयोग करते हैं वहीं पर लोगों का कहना है कि उनका भरोसा सैमसंग कंपनी के साथ है जबकि दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मोबाइल xiomi कंपनी के उपयोग किए जाते हैं जो की एक चीनी कंपनी है लेकिन इसके अधिकतर उत्पाद भारत में ही होते हैं जिसके कारण इस कंपनी के मोबाइल फोन काफी कम दामों में देखने को मिल जाते हैं