zomato woman bima yojana : नमस्ते दोस्तों Zomato भारत की सबसे बड़ी फ़ूड डिलीवरी कम्पनी है जिसमे लाखों लोग काम करते है ऐसे में कम्पनी ने अपने महिला डिलीवरी पार्टनर्स को उपहार दिया है अब कम्पनी ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए मातृत्व बीमा योजना की शुरुवात की है कम्पनी के सीईओ ने इसके बारे में जानकारी है आज zomato woman Maternity Insurance Plan योजना के बारे में सभी तरह की जानकारी दी है
कम्पनी ने ये योजना कम्पनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए निकली जिसके लिए Zomato ने ACKO के साथ में पार्टनरशिप की है और अलग अलग हालातों के लिए अलग अलग कीमत भी रखी है इस योजना का लाभ किसे दिया जायेगा इसके बारे में Zomato ने बताया है
Zomato कम्पनी के सीईओ ने नई योजना के बारे में क्या बोला –
Zomato के सीईओ राकेश रंजन ने इस बिमा योजना के बताते हुए कहा – ” गिग श्रमिकों के लिए व्यापक मातृत्व बीमा शुरू करके, हम अपने भागीदारों की मातृत्व की यात्रा के दौरान अतिरिक्त सहायता प्रदान करने, उनके कल्याण और वित्तीय सुरक्षा के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करने, जिससे उन्हें हर कदम पर उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.” ये सभी जानकरी अलग भाषा में दी गई थी जिसे सुविधा के लिए हिंदी में लिखा गया है। Zomato के सीईओ ने योजाना का महत्त्व बताया है और साथ ही महिला डिलीवरी पार्टनर्स की कम्पनी में क्या भूमिका है इसके बारे में भी बताया।

zomato woman Maternity Insurance Plan का फायदा किसे मिलेगा
zomato woman Maternity Insurance Plan के बारे में कम्पनी ने कुछ गाइड दी है जिसमे बताया है की इस बिमा योजना का फायदे किसे किसे मिलने वाला है, इसके बारे में कम्पनी ने कुछ योग्यता को कवर किया है जो भी महिला पार्टनर इसे पूरा करती अहि उन्हें इस योजना का फायदा मिलने वाल है ।
- वे सभी महिलाये जो की लगातार 60 दिनों से zomato में एक्टिव तोर पर काम कर रही है और उसके बाद ही Maternity Insurance के लिए अप्लाई कर सकती है
- zomato woman Maternity Insurance Plan के लिए सिर्फ वे महिला पार्टनर है जो की 1000 डिलीवरी पूरी कर चुकी है
zomato woman Maternity Insurance Plan का फायदा लेने के लिए उपर दी गई दोनों शर्ते पूरी होनी चाहिए जिसके बाद ही कम्पनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स को मातृत्व बीमा योजना के योग्य मानती है
zomato woman Maternity Insurance Plan में क्या लाभ मिलते हैं
zomato ने मातृत्व बीमा योजना बिमा कम्पनी ACKO के साथ मिलकर शुरू किया है इस योजना में मिलने वाले बिमा को ACKO कवर करेगा, zomato woman Maternity Insurance Plan में कम्पनी प्रेगनेंसी में होने वाले खर्चे के साथ प्रेगनेंसी में अगर किसी तरह की समस्या होती है तो कम्पनी का बिमा एसे हालातों में भी महिलाओ का बिमा का लाभ मिलने वाला है
woman Maternity Insurance Plan से मिलने वाले फायदे में अगर महिला को साधारण डिलीवरी से बच्चा होता है तो 25,000 रुपये दिए जाते है सिजेरियन के लिए 45,000 रुपये तक का लाभ मिलने वाला है इसके सिवा अबॉर्शन और मिसकैरेज के लिए महिलाओं को 40,000 रुपये का कवर देने केबारे में कम्पनी ने कहा है
साधारण डिलीवरी | 25,000 |
सिजेरियन | 45,000 |
अबॉर्शन | 40,000 |
मिसकैरेज | 40,000 |