xiaomi 14 pro: नमस्ते दोस्तों redmi लगातार अपने नए नए मोबाइल लांच कर रहा है जिन्हें काफी पसनद किया जा रहा है xiaomi के एक नए मोबाइल xiaomi 14 pro के Features और SPECIFICATIONS सामने आ रहे है ये मोबाइल भारत में अगले साल तक लांच होने वाला है जबकि दुसरे देशों में मोबाइल को लांच कर दिया गया है अफवाहों के अनुसार मोबाइल में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलने वाला है और यह 5G मोबाइल होने वाला है अगर आप भी नया मोबाइल कैमरा के लिए लेना चाहते है तो mi 14 pro में 50mp का शानदार कैमरा देखने को मिलता है
xiaomi अपने सस्ते और नए फीचर के कारन जानी जाती है कम्पनी हमेशाअपने ग्राहकों को ध्यान में रख कर फोन बनती है, इसी कारन से गरीब से लेकर अमीर तक सभी लोग xiaomi के मोबाइल को इस्तमाल कर सकते है इस कम्पनी के सभी मोबाइल में एक अच्छी बिल्ड क्वालिटी देखि जाती है कम्पनी के सभी मोबाइल फ़ोन का उपयोग कैमरा के लिए किया जाता है क्योकि यह एक मात्र रसी कम्पनी है जो की किसी भी कीमत के मोबाइल फ़ोन में एक अच्छा कैमरा देती है
xiaomi 14 pro Specification and Feature
xiaomi 14 pro में शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है मोबाइल में 6.73 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है मोबाइल की डिस्पले रेजोल्यूशन 1440* 3200 पिक्सल है मोबाइल में स्क्रीन प्रोटक्शन दिया गया है फिंगरप्रिंट भी डिस्प्ले के अंदर ही मिलती है मोबाइल में 223 ग्राम वजन है सभी लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए यह मोबाइल चार रंग काला सफेद और रोक ग्रीन में देखने को मिलते हैं मोबाइल वाटरप्रूफ दिया गया है इस मोबाइल को 30 मिनट तक डेढ़ मीटर पानी में रखा जा सकता है मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ ही एड्रेनो 750 ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है जिसके साथ यह बड़ी से बडी एप को आसानी से चला सकता है
Name | xiaomi 14 pro |
Display | 6.73 इंच |
Back Camera | 50mp +50mp +50mp |
front camera | 32mp |

xiaomi 14 pro Battery and Storage
Battery: xiaomi 14 pro मोबाइल में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट देखने को मिलता है इसमें बिना हटाई जाने वाली li-po की 4880 mAh की बैटरी दी गई है 1 मोबाइल में 120 w का चार्जर दे देखने को मिलता है जो कि मोबाइल को 18 मिनट में फुल चार्ज कर देता है वायरलेस ऑप्शन भी दिया गया है जिससे की मोबाइल को 40 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है
Storage: मोबाइल मोबाइल में सिर्फ सिम स्लॉट देखने को मिलता हैमें सिर्त्फ़ सिम स्लॉट देखने को मिलता है किसी भी तरह का कार्ड स्लॉट नही दिया गया है इस कारन से मेमोरी लगा कर किसी भी तरह से मोबाइल की स्टोरेज नही भाडे जा सकती है मोबाइल में 256GB की स्टोरेज देखने को मिलती है साथ ही 12GB की रैम दि जाती है जो की मोबाइल में बड़े से बड़े एप को आसानी से चला सकती है

xiaomi 14 pro कैमरा
xiaomi 14 pro में लाजवाब ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है मोबाइल में 50 mp का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है 50 mp का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है वही 50 mp का telephoto कैमरा दिया गया है मोबाइल में ऑटो फोकस का फीचर देखने को मिलता है कैमरा के साथ ही मोबाइल में दो रंगों की एलइडी फ्लैश लाइट भी देखने को दी जाती है मोबाइल में cs, hdr और सुपरमून तीन तरह के मोड देखने को मिलते हैं मोबाइल कैमरा से हाई रेजोल्यूशन की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है साथ ही डिजिटल जूम, ऑटो प्लेस, कस्टम वायरमार्क, फेस डिटेक्शन, फिल्टर, टॉक टू फॉक्स जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं सेल्फी कैमरा की जान तो यहां एक ही कैमरा देखने को मिलता है यह 32 mp का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है जिसमें हाई रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
यह भी देखे – one plus 12 : जल्द लॉन्च होगा 5400 mAh की बैटरी, 100W चार्जर और 32MP फ्रंट कैमरा वाला मोबाइल
xiaomi 14 pro price in jaipur and india
xiaomi 14 pro को चाइना में लोच कर दिया है लेकिन भारत में यह अगले साल तक लांच हो सकता है इसकी ऑफिसियल कीमत मोबाइल के लांच होने के बाद ही बताई जा सकती है लेकिन चाइना के अनुसार भारत में इस मोबाइल की कीमत 650 EUR { 5000 रूपये लगभग ] रखी गई है।