Vivo Y27s : 50 MP कैमरा, 44W चार्जर और 8GB रैम वाला 15000 से सस्ता मोबाइल सभी Feature देखे

Vivo Y27s: नमस्ते दोस्तों, विवो ने अपने नए मोबाइल का लॉन्च कर दिया है जिसमे फीचर भर भर कर डियर है और इसकी कीमत भी 15000 से सस्ता मोबाइल में राखी है इस मोबाइल में स्टोरेज के आधार पर दो वेरियंट देखने को मिलने वाले है Vivo Y27s मोबाइल में 50 MP कैमरा दिया जाता है जो की इस मोबाइल की कीमत में एक अच्छा आप्शन है, समय बचानेके लिए 44W का चार्जर देखने को मिलता है Vivo Y27s की रैम को और भी फ़ास्ट बनाती है मोबाइल में 8GB रैम दी जाती है जिससे कितने भी एप को चलाया जा सकता है ।

Vivo Y27s मोबाइल विवो का एक नया मोबाइल है लेकिन इसकी सीरीज पहले से ही चल रही है जिसमे की काफी ज्यादा मोबाइल लांच किये गये है जिन्होंने बाजार में अच्छा परफॉर्म किया है इसी को देखते हुए सभी का मानना है की Vivo Y27s भी अच्छा चलने वाला मोबाइल है जो की सभी तरह की उम्र के लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है, Vivo Y27s दुनिया भर में लांच क्या गया है जिसके बाद की ये मोबाइल भारत में भी लांच हो गया है,

Vivo Y27s features and specifications

Vivo Y27s features and specifications

Vivo Y27s में शानदार feature and दिए गए हैं Vivo Y27s मोबाइल में 6.64 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 1080 * 2388 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है इसमें आईपीएस एलसीडी दिस्प्ली टाइप दिया गया है इसमें जो की 90hz की रिफ्रेश रेट के साथ में आता है और जिससे की मोबाइल की स्पीड काफी तेज हो जाती है

मोबाइल में 192ग्राम वजन दिया है Vivo Y27s की बॉडी प्लास्टिक में आती है यह मोबाइल ब्लैक और ग्रीन दो रंगों के साथ में आता है मोबाइल में वाटर प्रूफ भी दिया गया है जिससे मोबाइल हल्का भीगने से खराब नही होता इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है जिस्म की 6 nm की की फेब्रिकेशन दी गई है मोबाइल में एड्रेनो 610 का ग्राफिक्स भी दिया गया है जो कि मोबाइल को किसी भी काम के लिए उपयोगी बना देता है

camera50 MP +2MP
Front Camera8MP
ram8GB
Battery5000 mAh
Vivo Y27s features and specifications
Vivo Y27s features and specifications
Vivo Y27s features and specifications

Vivo Y27s battery and camera

Battery: Vivo Y27s मोबाइल मैं 5000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है इसमें li-ion से बनी बैटरी दी गई है जिससे कि हटाया नहीं जा सकता मोबाइल में क्विक चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है मोबाइल फोन 15 मिनट में 30% तक चार्ज किया जा सकता है मोबाइल फोन के साथ 44 वाट का की चार्जर देखने को मिलता है जिसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल दी जाती है।

Camera: Vivo Y27s मोबाइल मैं एक ही सेटअप में डुअल कैमरा दिया गया है मोबाइल में 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है वही दूसरा 2MP का डेप्ट कैमरा देखने को मिलता है जिससे कि हाई रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और एचडी फोटो खींची जा सकती है कैमरा में फोटो शूट करने के लिए एचडीआर और continuous shooting दो तरह के मोड देखने को मिलते हैं जिसके साथ ही ऑटो फोकस डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश फेस डिटेक्शन और टच टू फोक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं फ्रंट कैमरा में सिंगल कैमरा देखने को मिलता है जिस्म की 8 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया जाता है जिससे हाई वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

befunky 2023 10 5 21 2 5

Vivo Y27s storage

Vivo Y27s मोबाइल मैं ड्यूल सिम स्लॉट देखने को मिलता है दिन में दो नैनो सिम का उपयोग किया गया है और एक स्टोरेज के लिए sd स्लॉट भी दिया गया है जिससे कि मोबाइल की स्टोरेज को 1tb तक बढ़ाया जा सकता है मोबाइल में स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट दिए गए हैं पहले 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसके साथ में 8 GB की रैम देखने को मिलती है

यह भी देखे – Diwali offer: दिवाली सेल में realme का ये शानदार मोबाइल मिल रहा है सस्ते में realme 11 5g

Vivo Y27s price

Vivo Y27s की कीमत 15000 से कम राखी जा रही है Vivo Y27s को भारत में लांच कर दिया गया है और इसके बेस्ट वेरियंट की कीमत 14999 रुपए है

Vivo Y27s price in Jaipur

Vivo Y27s मोबाइल की कीमत जयपुर में 14999 रुपए ही है लेकिन अलग अलग दुकान दर अपने अनुसार इसकी कीमत में कुछ रूपये अधिक कर देते है