tvs jupiter 125 smartxonnect: नमस्ते दोस्तों Tvs हमारे देश की एक बड़ी स्कूटर बनाने वाली कम्पनी है जो की लम्बे समय से मोटर साइकिल और स्कूटर बनाने का काम कर रही है, आज हम इसी कम्पनी के एक नए स्कूटी के बारे में बात करने वाले है जो की भारत में लांच हो गई है अगर आप भी कोई नई स्कूटी का इंतजार कर रहे थे तो ये आप के लिए काफी फायदे का सौदा होने वाला है
अगर हम इस स्कूटर के बारे में जाने तो ये tvs jupiter 125 का ही एक भाग है लेकिन tvs jupiter पुराना हो गया है और इसमें नए फीचर्स भी नही दिए थे इसी लिए अब tvs कम्पनी ने अपना नया स्कूटी tvs jupiter 125 smartxonnect लांच किया है इसमें काफी नए फंक्शन दिए गए है जिनके बारे में जानते है।
tvs jupiter 125 smartxonnect new features
tvs jupiter 125 smartxonnect के बारे में कम्पनी का कहना है की ये स्कूटी tvs jupiter 125 के तुलना में काफी अलग होने वाली है इस स्कूटी में पुरानीस्कूटी के स्थान पर काफी ज्यादा features दिए गए है इस स्कूटी को बनाने का कारन है की नई जनरेसन को जो भी एक स्कूटी में चाहिए वे सभी तरह के featuresउन्हें दिए जा सके।
कम्पनी ने स्कूटी को भविष्य की स्कूटी बताया है और कहा है की ये स्कूटी दो टायर वाले साधनों में एक नई लहर लाएगी।
Bluetooth connect or Navigation with voice Assist
tvs jupiter 125 smartxonnect में कम्पनी ने कुछ बहुत ही नए और एडवांस तरह के फीचर दिए है जिनमे की कम्पनी ने इस बार स्कूटी के डैशबोर्ड में ही ब्लूटूथ कनेक्ट करने का फीचर दिया है आप अपने ब्लूटूथ को आसानी से स्कूटी से कनेक्ट कर सकते है और ये कनेक्ट करना भी बहुत ही आसान कर दिया है, इसी के साथ में स्कूटी में कम्पनी ने इस बार स्कूटी में Navigation सिस्टम भी दिया है जिसके जरिये आप अपने रस्ते को स्कूटी के डैशबोर्ड में ही देख सकते है
Navigation के साथ में आप को एक नया voice assist का आप्शन भी दिया जाता है इसका मतलब है की आप अपने स्कूटी में अपनी वौइस् से बता सकते अहि की आप को कहा जाना है और इसके बाद में आप को रस्ता बता दिया जायेगा ।

tvs jupiter 125 smartxonnect में माइलेज और Specifications
tvs jupiter 125 smartxonnect में हमे बहुत से छोटे छोटे फीचर दिए जाते है जिनमे की गाड़ी की हेड लैंप में एलईडी लाइट देखने को मिलती है यह स्कूटर 109.7 cc का है जो की एक बढ़िया इंजन माना जा सकता है, स्कूटर में 50kml की माइलेज देखने को मिलने वाली है अगर आप पहले भी कोई स्कूटी चला चुके हैं या खरीदी हुई है तो आप यह जानते होंगे की 50 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज स्कूटर के लिए एक काफी अच्छी माइलेज मानी जाती है
यह भी देखे
इस दिवाली ather 450x vs ola s1 pro में से कोनसा स्कूटर लेना होगा ज्यादा फायदे का सोदा
tvs jupiter 125 smartxonnect का लुक
इस स्कूटी में हमें तीन से चार रंग देखने को मिलते हैं साथ ही अगर स्कूटी के स्पीडोमीटर की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर होता है जिसमें की घड़ी और को फ्यूल वार्निंग लैंप भी दिया जाता है आजकल बहुत ही स्कूटी में कैरी बुक नहीं दिया जाता जो भी इस स्कूटी में देखने को मिलता है सीट के साथ हम बैक रेस्ट की अलग से सेट लगी हुई भी देखते हैं, स्कूटी में सीट के अंदर दी जाने वाली स्टोरेज 21Litre की है,
यह एक काफी शानदार और नए जमाने की स्कूटी आने वाली है जिसमें की बहुत से ऐसे तूल दिए गए हैं जो आज तक कभी भी किसी स्कूटी में नहीं दिए गए हैं और अगर आप भी कोई नई स्कूटी लेना चाहते हैं तो इस स्कूटी को एक बार जरूर चेक करें अगर आप भी कोई नई तरह की या नए फीचर्स वाली स्कूटी देख रहे हैं तो यह आपको पसंद आने वाली है