Diwali offer realme 11 5g : नमस्ते दोस्तों दीवाली पर सभी मोबाइल पर अछि छुट मिल रही है, लेकिन ये कुछ समय के लिए ही होती है realme के एक शानदार मोबाइल पर भी भरी छुट देखने को मिल रही है इस मोबाइल को इसके कैमरे के लिए पसंद किया जाता है इसमें 108mp का कैमरा देखने को मिलता है यह एक 5g मोबाइल है जो की कम कीमत में और बहुत ही अछे फीचर के साथ में देखने को मिलता है मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी दी जाती है मोबाइल में फ़ास्ट चार्जिंग भी दी जा रही है
realme 11 5g के मोबाइल पर दीवली सेल में अच्छा ऑफर देखने कको मिल रहा है मोबाइल लेने की सोच रहे है और कुछ पैसों के चाकर में अच्छा मोबाइल लेने से चुक रहे है तो 15000 में शानदार मोबाइल मिल रहा है 5g मोबाइल की कीमत बहुत ज्यादा होने के कारन भी इसे नही लिया जाता है लेकिन दीवाली सेल में सभी मोबाइल पर भरी छुट देखने को मिला रही है इस मोबाइल पर भी 4000 रूपये तक की छुट मिल रही है लेकिन ये ऑफर सिर्फ दीअली सेल में ही रखा गया है अगर आप बाद में इसे देखेंगे तो ये सेल बंद हो जाएगी
realme 11 5g Feature and specifications
realme 11 5g mobile के बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर यूएसबी केबल क्विक गाइड और सिम कार्ड टूल देखने को मिलता है यह एक 5G मोबाइल है जिसमें दो सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है मोबाइल में फाइल ट्रांसफर के लिए ओटीजी को उपयोग में लिया जा सकता है मोबाइल में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 2400* 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन देखने को मिलता है यह एक फुल एचडी एलसीडी डिस्पले जिस्म की 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 240hz का टच सैंपल रेट देखने को मिलता है जिसके साथ यह मोबाइल काम में लेने में बहुत तेज महसूस होता है यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिया गया है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर देखने को मिलता है
Camera | 108mp + 2mp |
front camera | 16mp |
battery | 5000mAh |
display | 6.72 inch |
realme 11 5g Camera And Battery
Camera: realme 11 5g मोबाइल में शानदार कैमरा देखने को मिलता है मोबाइल में एक ही कैमरा सेटअप दिया गया है जो की दिखने में काफी कूल और नया लगता है कैमरा सेटअप के साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट भी दी गई है मोबाइल में बैक कैमरा में डुअल कैमरा देखने को मिलता है जिस्म की 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है वही 2 एमपी का पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलता है जिस की एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है हाई रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं इस कैमरा में 20 गुना तक जम किया जा सकता है फ्रंट कैमरा की जान तो इसमें 16 एमपी का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है

बैटरी: realme 11 5g मोबाइल में शानदार 5000mAh की बैटरी देखने मिलती है मोबाइल के साथ ही चार्जिंग एडेप्टर दिया जाता है जिसमें टाइप सी चार्जिंग केबल देखने को मिलती है मोबाइल में 67 w का सुपरवाइजर दिया गया है जो कि मोबाइल को काफी जल्दी चार्ज कर देता है और लंबे समय तक मोबाइल से कनेक्टिविटी को बढ़ाएं रखते हैं
यह भी देखे – 2024 KTM 990 DUKE: स्पोर्ट बाइक के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, Features और
realme 11 5g storage
realme 11 5g मोबाइल में मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है जिसकी सहायता से इसकी स्टोरेज को 2tb तक बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज का आनंद लिया जा सकता है मोबाइल में दो वेरिएंट दिए जाते हैं जिम की पहले वेरिएंट में 8GB राम और 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलती है वहीं दूसरे वेरिएंट में 12 gb की रैम और 128 gb की स्टोरेज देखने को मिलते हैं, यह मोबाइल सभी तरह की ऐप को चलाने के लिए योग्य है जिससे कि किसी भी तरह की गेम और वीडियो का आनंद लिया जा सकता है

realme 11 5g price
realme 11 5g दिवाली की छूट पर काफी सस्ते में मिल रहा है मोबाइल की असली कीमत 20000 रुपए हैं लेकिन इस मोबाइल का 8GB रैम वाला वेरिएंट इस समय क्रेडिट कार्ड ऑफर को जोड़कर ₹15000 तक मैं खरीदा जा सकता है