देसी देसी न बोल्या कर और चौधर जाट की जैसे गाने देने वाले सिंगर राजू पंजाबी 40 की उम्र में नहीं रहे

Raju Punjabi Death NEWS
Raju Punjabi Death NEWS

Raju Punjabi Death : नमस्ते दोस्तों आज मैं आप के लिए बहुत ही दुखद खबर लेकर आया हूँ हरियाणा की सिंगर राजू पंजाबी अब इस दुनिया में नहीं रहे राजू पंजाबी ने राजस्थान हरियाणा मैं अपने गानों से सभी का मनोरंजन किया है और अपने जीवन में बहुत ही प्रसिद्ध गाने भी गाए हैं

राजू पंजाबी पीलिया की बीमारी से ग्रसित थे और पिछले 10 दिनों से अस्पताल में ही बताया जा रहे हैं राजू पंजाबी का देहांत 21 अगस्त कि रात मैं हो गया जिसके बाद की उनके गांव और चाहने वालों में दुख की लहर सी चल गई है

राजू पंजाबी की उम्र 40 वर्ष है जिसमें कि उन्होंने काफी नाम कमाया है राजू पंजाबी की परिवार में उनकी तीन बेटियां और पत्नी है जो अब हॉस्पिटल में है जैसे यह खबर मीडिया में आई है तबसे हॉस्पिटल के बाहर लगातार लोगों की भीड़ लग दी जा रही है

राजू पंजाबी हिसार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बताया जा रहे हैं जहां पर की उनका इलाज चल रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई थी

राजू पंजाबी ने कई प्रसिद्ध गाने गाए हैं

अगर हम उनके गाए हुए गानों की बात करें तो अभी इंटरनेट पर काफी वायरल होने वाला गाना “सनी देओल की बॉडी” जोकि 14 जाट की गाने का एक हिस्सा है इसके अलावा भी राजू पंजाबी ने सैंडल, देसी देसी ना बोला कर, स्वीटी और घागरा जैसे गाने गाए हैं उनके गानों को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है ऐसे ही उनके बहुत से गाने गाए हुए हैं जिन्हें की लोगों ने पसंद किया है।

राजू पंजाबी की संपत्ति

राजू पंजाबी एक गायक और लेखक रह चुके हैं उन्होंने अपने जीवन में बहुत से गाने गाए और लिखे है अगर खबरों की माने तो राजू पंजाबी के पास 498 करोड़ की संपत्ति बताई जा रही है इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है