oppo a79 5g : अब सस्ते में ओप्पो का नया मोबाइल आ चूका है Features और price देखे

oppo a79 5g : नमस्ते दोस्तों , ओप्पो ने अपना नया मोबाइल फ़ोन लांच कर दिया है ओप्पो का ये मोबाइल शानदार Features के साथ में आया है ओप्पो ने oppo a79 5g मोबाइल की कीमत भी काफी कम रखी है इस कीमत में आने वाले किसी भी मोबाइल में 8GB Ram और 5g एक साथ में नही देखने को मिलती है यह मोबाइल ₹19,990 की कीमत में भारत में लांच हो चूका है इस मोबाइल में 50MP का बेक कैमरा भी देखने को मिलता है, इस आर्टिकल में ओप्पो के नए मोबाइल के फीचर, Review और price की पूरी जानकारी दी गई है

ओप्पो उन कंपनियों में से है जिन्होंने भारत में मोबाइल जगत में तहलका मचा रखा है ओप्पो ने अपने मोबाइल फ़ोन 4G के समय में लॉच किया था जिसके बाद से ही लगातार ओप्पो के मोबाइल में नए नए फीचर आते रहे है जिन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता रहा है ओप्पो के मोबाइल को इसके कैमरा और बिल्ड क्वालिटी के कारन जाना जाता है इस साल भी लगत ओप्पो ने 5G मोबाइल लॉन्च किए है जिनमे oppo a79 5g भी सस्ते में बहुत से फीचर से भरा हुआ मोबाइल है

oppo a79 5g Specifications And Feature

oppo a79 5g Specifications And Feature

oppo a79 5g ओप्पो का बेस्ट 5G मोबाइल है जिसमे 6.6 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है इस मोबाइल डिस्प्ले में 720* 1612 पिक्चर का रेजोल्यूशन दिया गया है साथ ही 90hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है जिसके साथ यह मोबाइल यूजर को बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस देता है ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मोबाइल में ग्रीन और ब्लैक दो तरह के रंग दिए गए हैं मोबाइल में टाइप सी चार्जिंग पॉइंट देखने को मिलता है यह एक हल्का और मजबूत मोबाइल है इसका वजन 193 ग्राम है यह भारत में लॉन्च हो चुका है मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है जो भी इस मोबाइल को किसी भी तरह की गेमिंग करने के लिए उपयोग बनता है

oppo a79 5g Specifications And Feature
oppo a79 5g Specifications And Feature

oppo a79 5g Battery and Storage

Battery : oppo a79 5g मोबाइल में बिना हटाए जाने वाली पैक बैटरी देखने को मिलती है इसमें 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिलती है मोबाइल में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है मोबाइल के साथ में सुपर क का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है जिससे मोबाइल को 1 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है और 5000 mAh की बैटरी के साथ यह मोबाइल पूरे दिन काम में लिया जा सकता है

Storage : मोबाइल में सिम स्लॉट और मेमोरी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं मोबाइल की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, वही मोबाइल में 128 बीबी की लोकल स्टोरेज दी गई है जिससे मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैंoppo a79 5g मोबाइल 8GB रैम के साथ में आता है जिससे कि बड़ी साइज के एप्लीकेशन को भी इस मोबाइल में चलाया जा सकता है और यह मोबाइल बिना हैंग हुए काम करेगा

oppo a79 5g Specifications And Feature
oppo a79 5g Specifications And Feature

oppo a79 5g Camera

इस मोबाइल में शानदार बैक कैमरा दिया गया है हमें ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है और दो मेगापिक्सल का अन्य कैमरा दिया गया है इस कैमरा के साथ हाई रेजोल्यूशन में वीडियो बनाई जा सकती हैं और हाय पिक्सल की फोटो क्लिक की जा सकती है मोबाइल में फुल एचडी रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है कैमरा के साथ फ्लैशलाइट दी गई है फ्रंट कैमरा में एक ही कैमरा देखने को मिलता है यह 8 mp का फ्रंट कैमरा है जिसमें बहुत से फीचर्स दिए गए हैं इसमें स्टिकर और बेटी जैसा ऑप्शन दिए जाते हैं

oppo a79 5g price /कीमत

oppo a79 5g भारत में लॉन्च हो चुका है और यह मोबाइल दुकानों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बेचा जा रहे हैं नवंबर में दिवाली सेल के दौरान इस मोबाइल पर ₹3000 की छूट भी देखने को मिल रही है इस मोबाइल को 7 नवंबर की कीमत के अनुसार 1999 रुपए में खरीदा जा सकता है

यह भी देखें – xiaomi 14 pro : जल्द लॉन्चहोने वाला है MI का नया मोबाइल Feature और price देखे

oppo a79 5g price in jaipur ?

मोबाइल फोन जयपुर में उन सभी वेंडर से खरीदा जा सकता है जिनके पास ओप्पो के मोबाइल फोन बेचने की परमिशन है इस फोन की कीमत 1999 रुपए है जो कीजयपुर और भारत में समान ही है