one plus 12 : जल्द लॉन्च होगा 5400 mAh की बैटरी, 100W चार्जर और 32MP फ्रंट कैमरा वाला मोबाइल

one plus 12 : वनप्लस के मोबाइल में फीचर्स और क्वालिटी भर भर के दी जाती है इसी कारण वनप्लस ने बाजार में अपनी एक अलग ही जगह बना लि है 2023 में कम्पनी लगातार 5G फोन लॉन्च किए हैं और आने वाले फोन उसके बारे में अनाउंस भी किया है ऐसे ही one plus 12 के बारे में भी बताया जा रहा है कि यह मोबाइल अगले साल तक बाजार में देखा जा सकता है हालांकि इस मोबाइल को लॉन्च करने का मुख्य कारण one plus 11 की सफलता है भारतीय बाजार में भी मोबाइल को काफी पसंद किया गया है

ख़बरों की जाने तो कम्पनी ने one plus 12 में 5400 mAh की शानदार बैटरी देखने को मिलती है मोबाइल के लांच होने की सही तारिक अभी तक बताई नही गई है लेकिन ख़बरों की जाने तो one plus 12 अगले साल जनवरी 2024 तक लॉन्च हो जायेगा, यह मोबाइल वन प्लस के आने वाले मोबाइल से अधिक महंगा देखने को मिल सकता है इस आर्टिकल में one plus 12 में आने वाले सभी SPECIFICATIONS और features की जानकारी देने वाले है

ONEPLUS 12 SPECIFICATIONS AND FEATURES

ONEPLUS 12 SPECIFICATIONS AND FEATURES

one plus 12 के मोबाइल में सभी को ध्यान में रख कर बनाया गया मोबाइल में 6.82 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है जिसमें 120 HZ की रिफ्रेश रेट दी गई है जो कि मोबाइल को तेज बना देती है यह मोबाइल ब्लैक ग्रीन और व्हाइट तीन अलग-अलग रंगों में देखने को मिल सकता है मोबाइल का लुक और डिस्प्ले यूजर को प्रीमियम फुल देने वाले हैं मोबाइल में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है जो की किसी भी मोबाइल में देखने को नहीं मिलता है वही वनप्लस के मोबाइल में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 की ऑपरेटिंग सिस्टम पर देखने को मिल सकता है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर भी दिया जाएगा, जिसके साथ कितनी भी भारी ऐप को आसानी से चलाया जा सकता है

mobileone plus 12
back camera50mp + 48 mp + 64mp
front camera32 mp
battery5400 mAh
ONEPLUS 12 SPECIFICATIONS AND FEATURES

one plus 12 Battery and storage

battery: one plus 12 मैं फास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाली है जोगी टाइप सी पोर्ट चार्जिंग के साथ आता है मोबाइल में 5400 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है, जिसे हटाया नहीं जा सकता साथ ही मोबाइल में 100 w का क्विक चार्ज दिया जाता है जो कि मोबाइल को कुछ ही समय में फुल चार्ज कर देता है मोबाइल में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन में देखने को मिलता है

storage: one plus 12 मोबाइल में ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए हैं जिनमें दो नैनो सिम का उपयोग किया जाता है और इसमें मेमोरी लगाकर स्टोरेज को नहीं बढ़ाया जा सकता मोबाइल में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है और इस मोबाइल के वेरिएंट 8GB की रैम से शुरू होने वाले हैं मोबाइल में कितने वैरीअंट आने वाले हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जल्द ही कंपनी के द्वारा इसके अनाउंसमेंट कर दी जाएगी

ONEPLUS 12 SPECIFICATIONS AND FEATURES
ONEPLUS 12 SPECIFICATIONS AND FEATURES

one plus 12 Camera

one plus 12 सभी मोबाइल में शानदार कैमरा देखने को मिलता है इस मोबाइल में 50mp + 48 mp + 64mp का बैक कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 एमपी का teleohoto कैमरा दिया गया है साथ इस महीने फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे ऑटो फोकस एचडीआर आदि, मोबाइल की सेल्फी कैमरा के बारे में जाने तो इसमें 32mp का सेल्फी कैमरा हो सकता है जो की किसी भी तरह के मोबाइल में देखने को नहीं मिला है इस कैमरा के साथ में सेल्फी एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है

यह भी देखें – lava blaze 2 5g : लावा का नया 10000 में सबसे सस्ता 5G मोबाइल, 50MP कैमरा, 5000 बैटरी, features

one plus 12 की कीमत

अभी तक वनप्लस कंपनी ने मोबाइल से जुड़ी किसी भी बड़ी जानकारी को अनाउंस नहीं किया है लेकिन हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि इस मोबाइल की कीमत one plus 11 की कीमत के बराबर या ज्यादा ही होने वाली है