One plus जल्द ही लॉन्च करने वाला है अपना one plus open जानें क्या है नया

one plus open : नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे न्यूज़ वेबसाइट पर स्वागत है, मोबाइल जगत में लगातार ही नए नएमोबाइल लांच हो रहे है लेकिन सभी लोग हमेशा one plus और apple के नए मोबाइल का इंतजार करते ही है क्योकि ये दोनों ही कंपनिया अपने ग्राहकों को एक शानदार परफोर्मेंस देती है जिनसे की इनको चाहने वाले लोगो भी बहुत ज्यादा है

one plus ने अपने नए मोबाइल one plus open की लांच डेट के बारे में जानकारी दे दी है one plus का ये मोबाइल 19 अक्टूबर को लांच होने वाला है जिस्म की बहुत से फीचर दिए जाएंगे यह एक फ्लिप मोबाइल होने वाला है जिसका नाम वनप्लस ने ओपन रखा है।

ONE PLUS OPEN SPECIFICATIONS

one plus के इस मोबाइल में फीचर्स भर भर के दिए गए हैं, जैसा कि हम जानते हैं कि यह एक फ्लिप होने वाला मोबाइल है इसलिए इस मोबाइल में दो स्क्रीन दी जाती है इसे बंद करने के बाद भी एक बड़ी स्क्रीन इसके बाहर की तरफ होती है और इसे खोलने पर वही स्क्रीन खोलकर बड़ी हो जाती है।

one plus open की शानदार डिस्प्ले

one plus open मोबाइल में 7.82 inches की अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है मोबाइल के साथ ही स्क्रीन प्रोटक्शन दिया जाता है हमें इसमें गोरिल्ला ग्लास देखने को मिलता है मोबाइल में 120 hz की रिफ्रेश रेट मिलती है अगर रेजोल्यूशन की बात की जाए तो इसमें 2268*2240 pixels काResolution देखने को मिलता है

ONEPLUS OPEN SPECIFICATIONS Review and Price
ONEPLUS OPEN SPECIFICATIONS Review and Price

one plus open की रैम और स्टोरेज

one plus open मोबाइल में 12gb की शानदार रैम देखने को मिलती है इस रैम के साथ आप किसी भी तरह की app और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को आसानी से चला सकते हैं इसके साथ में 256 GB की लोकल स्टोरेज देखने को मिलती है जिसे क्या आप अपनी इच्छा से ज्यादा भी कर सकते हैं।

one plus open की बैटरी और परफॉर्मेंस

one plus open परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की 4 nm Fabrication के साथ मोबाइल में मिलता है इस मोबाइल में हमें 4805 mAh की बैटरी देखने को मिलती है मोबाइल में हमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जाता है मोबाइल के साथ 100 वाट का चार्जर आता है जिसमें की टाइप सी कि केबल दी जाती है।

one plus open की ओर जानकारियां

one plus open मोबाइल में शानदार कैमरा देखने को मिलता है इस मोबाइल में बैक कैमरा 48 MP + 48 MP + 64 MP का मिलता है और फ्रंट कैमरा 32 MP + 20 MP का देखने को मिलता है, अगर आप भी किसी फंक्शन या फिर घूमने जाने पर फोटो लेने के शौकीन है तो इस मोबाइल से आप बहुत ही बढ़िया फोटो ले सकते हैं, इस मोबाइल में 5G नेटवर्क आता है साथ ही आप 4G और 3G नेटवर्क का फायदा ले सकते हैं।

मोबाइल में लॉक ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है साथ ही मोबाइल को म्यूट करने के लिए भी बटन दिया गया है।

ये भी देखे –

1 प्लस कितने का आता है | 1 प्लस मोबाइल price 15,000

one plus open की कीमत

यह मोबाइल अभी तक बाजार में बिकने के लिए नहीं आया है मोबाइल फोन के लांच होने की तारीख 19 अक्टूबर 2023 बताई जा रही है इसके बाद ही इस मोबाइल की असली कीमत का पता चल पाएगा लेकिन कंपनी के अनुसार इसके अनुमानित कीमत 124,990 रुपया लगाई जा रही है जो कि इसके साथ के सभी मोबाइलों को देखते हुए है

लेकिन अगर आप भी इस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं और आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इस मोबाइल को ईएमआई के द्वारा भी खरीद सकते हैं क्योंकि यह मोबाइल फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी लॉन्च होगा जहां से क्या आप आसानी से EMI पर मोबाइल को खरीद सकते हैं

ONEPLUS OPEN SPECIFICATIONS Review and Price

one plus open का रिव्यू

दोस्तों अभी तक यह मोबाइल बाजार में आया कि नहीं है और इस मोबाइल के बारे में काफी ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी से अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है, यूट्यूब पर दिए जा रहे हैं रिव्यू के अनुसार यह मोबाइल पकड़ता और ले जाने में काफी सरल है, यह मोबाइल उपयोग लेने वाले वाले को प्रीमियम फिल भी देने वाला है, अभी तक मोबाइल के बारे में सभी अच्छे रिव्यू ही आ रहे हैं।