नमस्ते दोस्तों अगर आपने भी अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है या फिर अपनी योग्यता के अनुसार कोई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मैं आपको आज कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे कि आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं और अपने भविष्य को और भी सुनहरा कर सकते हैं नौकरी कि अगर बात करें तो हमारे देश में बहुत सी नौकरियां है जिंदगी पढ़े लिखे और अनपढ़ दोनों तरह के लोग कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको इन दोनों तरह सही नौकरी ढूंढने और सही नौकरी करने के बारे में बताने वाला हूं।
अगर आपको लगता है कि आपने नौकरी के लिए सभी तरह के प्रयास कर लिए हैं और फिर भी नौकरी आपको नहीं मिल रही है तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिन्हें भी आप एक बार जरूर अपनाइए और मैं कह सकता हूं क्या आपकी नौकरी जल्द ही लग जाएगी
भारत में कितने तरह की नौकरी हैं
दोस्तों अगर हम हमारे देश भारत की बात करें तो हमारे देश में सैकड़ों तरह की नौकरियां हैं जिनमें की मुख्य तौर पर अगर हम नौकरियों का विभाजन करें तो यह 4 तरह की नौकरियां में विभाजित हो जाती है, हमने इन सभी नौकरियों को योग्यता तनख्वाह और जीवन शैली के आधार पर बांटा है यह सभी नौकरियां अपने आप में एक अलग तरह का जीवन आपको प्रदान करती हैं और आप अपने अनुसार इन सभी नौकरियों में चुनाव कर सकते हैं कि आप किस तरह की जीवन को जीना चाहते हैं आप उसी तरह की नौकरी जरूर सुने जो कि आपको पसंद है और आप जिससे पूरे जीवन कर सकते हैं क्योंकि हमने बहुत बार देखा है कि कई महीने या सालों तक नौकरियां करने के बाद लगता है कि यह नौकरी हमारे लिए बने ही नहीं है और आप इस नौकरी को छोड़ देते हैं ऐसा करने से आपका समय भी कोई बर्बाद होता है और आप जीवन के प्रति जवाबदेहीता भी खो देते हैं।Y
यह भी देखें – बेस्ट बिजनेस आइडिया
मुख्य तौर पर नौकरियां चार प्रकार के
1. सरकारी नौकरी –
हमारे देश में सरकारी नौकरी को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यह है एक सबसे सीकर और आसान काम है अगर आप सरकारी नौकरी में लग जाते हैं तो आपको काम भी काम करना पड़ता है और आपकी तनख्वाह भी अच्छी होती हैं सरकारी नौकरी में सभी तरह की नौकरियां आ जाती है जो की सरकारी दफ्तर में की जाती है अगर हम बात करें तो हम सरकारी नौकरियों को दो तरह में विभाजित कर सकते हैं
1. साधारण सरकारी नौकरी – साधारण सरकारी नौकरी को गर्म बड़े स्तर पर बैठे हैं तो यह इस प्रकार से बढ़ सकते हैं कि जो लोग किसी के नीचे काम करते हैं या फिर किसी बड़े अफसर के नीचे काम करते हैं वह एक वह एक साधारण सरकारी नौकरी करने वाले होते हैं जिनकी तनख्वाह भी कम होती है और सरकार द्वारा कोई खास अनुदान या फिर गाड़ी या घर नहीं मिलता है।
2. ऑफिसर लेवल की सरकारी नौकरी – ऑफिसर लोगों को कहा जाता है जो कि सीधे सरकार के नीचे काम करते हैं और उनके नीचे सभी लोग जो के दफ्तरों में या फिर सरकार के लिए काम करते हैं ऑफिसर की नौकरी करने वाले सभी लोगों को सरकार के द्वारा घर और गाड़ी दी जाती है ऐसे अफसर की तनख्वाह भी बहुत ज्यादा होती है
2. प्राइवेट दफ्तरों में काम करने वाले –
सरकारी नौकरी के बाद प्राइवेट दफ्तर में काम करने वाले लोगों की तनख्वाह अच्छी होती है और वे लोग आराम की जीवन भी विप करते हैं प्राइवेट दफ्तरों में लोगों की तनख्वाह करोड़ तक भी होती है और कुछ लोगों की तनख्वाह बहुत कम भी होती है इन्हें हम उनकी शिक्षा और काबिलियत के आधार पर देख सकते हैं।
3. घर से काम करने वाले –
जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा है और मोबाइल और कंप्यूटर पर काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है वैसे ही लोग हैं घर से काम करना शुरू करते हैं क्योंकि कई ऐसी कंपनियां है जो लोगों को घर से काम करने पर भी अच्छी सैलरी देती है आप भी यह काम कर सकते हैं यदि आपको इसका अनुभव है और आप किसी कंपनी में नौकरी पर लग जाते हैं।
4. दुकानों पर काम करने वाले –
अब सिर्फ यही एक नौकरी और रह गई है जिसमें कि वह लोग आते हैं जो की दुकानों पर या होटलों में काम करते हैं ऐसे लोग दुकानदारी या होटल के मालिक के नीचे और उसके साथ काम करते हैं, ऐसे लोगों की तनख्वाह बहुत कम होती है लेकिन कुछ स्थानों पर इन्हें अच्छी तनख्वाह भी मिलती है।
बहुत कोशिश करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है क्या करें
दोस्तों अगर आपने सभी तरह के प्रयास कर लिए हैं और आपको नौकरी फिर भी नहीं मिल रही है तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जिन पर आप काम करते हैं तो आपको नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते हैं ऐसे में आप यह कर सकते हैं की इन सभी उपायों को अपने नौकरी ढूंढने के तरीके में एक बार अपनाइए इनसे आप को सच में अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है जो की आप को बहुत ही मदद करेंगे।
अगर आप सोच रहे है की में आप को कोई अच्छी डिग्री या स्किल के बारे ने बताने वाला हूं तो ऐसा नहीं है में आज आप को बस इस ही करने को कहने वाला हु जिनसे की आप को कोई भी नौकरी ढूंढने में आसानी होने वाली है और आप अपने लायक कोई भी नौकरी कर सकतें है
1. अपने नजदीकी क्षेत्रों में जानकारी करें
ऐसा करने से आप को ये पता चल जायेगा की किस जगह पर किसकी जॉब खाली है और आप उसके लिए अप्लाई कर सकते है क्योंकि बहुत से छोटे व्यापारी कभी भी इस काम के लिए विज्ञापन नहीं देते है वे लोग हमेशा अपनी जानकारी पर ही निर्भर रहते है की किसी भी तरह से उन्हें अपने जानकारी से ही अच्छा काम करने वाला मिल जाए जो की उनके लिए काम करता रहे ।
2. अपनी योग्यता को जाने –
हम किसी भी तरह का काम कर सकते है ये एक बिल्कुल सही बात है लेकिन अगर हम अपनी योग्यता की जानकारी होती है तो हम इसे काम को बहुत ही जल्द कर सकते है इस इस लिए है क्योंकि बहुत सी नजकरी वाले आप का काम देखते है और फिर आप को नौकरी देते है अगर आप को काम नही आता है तो वे लोग आप को नौकरी भी देते है इसे में आप के सभी प्रयास विफल हो जाते है और आप नौकरी भी नही मिल पाती है ।
3. ऑनलाइन देखे –
जैसा की में आप को बता चुका हूं की आम तौर पर छोटे व्यापारी लोग अपनी जानकारी से ही नौकरी देना पसंद करते है और नए लोगो को नौकरी नहीं देते है इसे में अगर आप घर से ही कोई नौकरी लेना चाहते है तो आप लगातार ऑनलाइन नौकरी देने वाले app और website पर तलाश करते रहे, आप को जो भी नौकरी अच्छी लगे उसके लिए जरूर से अप्लाई करें
4. सभी तरह के डॉक्यूमेंट साथ रखे
यह एक सबसे जरूरी उपाय की आप को अपनी ज़रूरत का सामान और डॉक्यूमेंट हमेशा जब भी नौकरी के लिए जाए तब साथ में रखना चाहे ऐसा इस लिए है क्योंकि अगर आप अपने साथ सभी जरूरी सामान और डॉक्यूमेंट नही रखते है तो आप को नौकरी लेने में बहुत ही परेशानी हो सकती है, इसे कोई भी आप को बिना योग्यता और पहचान के नौकरी नही देता।
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आप को नौकरी ढूंढने में परेशानी हो रही है और आप अच्छी नौकरी नही ले पा रहें है तो आप भी इस उपयों को जरूर से अपनाना आप को जल्द ही अच्छी नौकरी मिल जाएगी जिससे की आप अपने और अपने परिवार के सभी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे ।