राशिफल: इस दिवाली Naraka Chaturdashi पर सबकी किस्मत खुलने वाली है इन बातों का ध्यान रखे

Naraka Chaturdashi : कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर नरक चतुर्दशी मनाई जाती है इस पर्व को रूप चौदस निरीक्षा चतुर्दशी छोटी दीवाली चतुर्दशी और काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है इस साल नरक चतुर्दशी का पर 11 नवंबर को है यह पर दीपावली से एक दिन पहले और धनतेरस के एक दिन बाद मनाया जाता है हिंदू धर्म में जिन सूर्योदय से पहले स्नान करके एम दर्पण और शाम के समय यह का दीपक जलाने का बड़ा ही महत्व है

दीपक जलाने की विधि क्या है ? Naraka Chaturdashi के दिन यम देवता का पूजा अकाल मृत्यु से मुक्ति के लिए किया जाता है इसके साथी पौराणिक धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन वध किया था और उनका वध करके देवताओं और रिशु को उनके आतंक से मुक्ति दिलाई थी इसलिए दिन जीवन से नरक के रास्ते और दोष को हटाने के लिए इस दिन चावल पर दीपक जलाया जाता है धनतेरस के दिन शाम को और कुछ लोग नरक चतुर्दशी के नियम के नाम का चौमुखा दीपक जलते हैं कई घरों में दिन रात को घर का सबसे बुजुर्ग सदस्य एक दिया जलाकर पूरे घर में घूमता है और फिर उसे लेकर बाहर कहीं दूर जाता है घर के अन्य सदस्य घर के अंदर रहते हैं और इस दिए को नहीं देखते हैं एक मुट्ठी चावल रखते हैं फिर इस चावल से भरे पत्र के ऊपर एक चौमुखा दिए जलते हैं तो आप भी इस विधि से यह दिया जला सकते हैं

Naraka Chaturdashi को अच्छा yog बन रहा है इन राशियों को मिलने वाला है अच्छा लाभ

Naraka Chaturdashi को अच्छा yog बन रहा है इन राशियों को मिलने वाला है अच्छा लाभ

मेष –

Naraka Chaturdashi पर मेष राशि वाले जातकों के लिए प्रिति योग लाभकारी साबित हो सकता है। इन जातकों को किस्‍मत का साथ मिलेगा। अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है। कारोबार में लाभ हो सकता है।

वृष

Naraka Chaturdashi पर सितारा दोपहर तक मन को अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब रखने वाला, मगर बाद में वैर-विरोध जाग सकता है, सफर भी न करें।

मिथुन राशि

Naraka Chaturdashi पर प्रिति योग मिथुन राशि वालों को शुभ फल देगा। विशेष तौर पर कारोबार में बड़ा लाभ होगा। आय के नए सोर्स बनेंगे। आप वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। आपको किसी अहम योजना में सफलता मिल सकती है।

कर्क राशि –

Naraka Chaturdashi पर कर्क राशि के जातकों को प्रिति योग कई तरीके से लाभ दे सकता है। अटका हुआ पैसा मिल सकता है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। कोई कीमती या लग्जरी चीज खरीद सकते हैं।

सिंह

Naraka Chaturdashi पर सितारा आम तौर पर सुदृढ़ जो कारोबार सहित हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रखेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

राशिफल: इस दिवाली Naraka Chaturdashi पर सबकी किस्मत खुलने वाली है इन बातों का ध्यान रखे
राशिफल: इस दिवाली Naraka Chaturdashi पर सबकी किस्मत खुलने वाली है इन बातों का ध्यान रखे

कन्या

Naraka Chaturdashi पर कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग के लिए समय अच्छा, मगर मन पर गलत, नेगेटिव सोच का प्रभाव बना रह सकता है।

तुला

पंचांग से समय दोपहर तक नुकसान वाला, लेन-देन के काम भी एहतियात से करें, मगर बाद में कामयाबी साथ देगी।

वृश्चिक

 सितारा दोपहर तक आमदन वाला, अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी, मगर बाद में पंगों, झमेलों के उभरने का डर रहेगा।

यह भी देखे – Infinix Smart 8: 6.6-Inch डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला मोबाइल 10000 से भी सस्ते में Feature देखे

धनु 

Naraka Chaturdashi पर सितारा दोपहर तक सरकारी कामों में मुश्किलों वाला, मान-सम्मान को भी ठेस लगने का डर रहेगा, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।

मकर राशि-

Naraka Chaturdashi पर मकर राशि वालों को प्रिति योग का बनना बड़ी इच्‍छा पूरी करवा सकता है। नया घर, वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं। निवेश से लाभ होगा। कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। ऊंचा पद मिलेगा।

राशिफल: इस दिवाली Naraka Chaturdashi पर सबकी किस्मत खुलने वाली है इन बातों का ध्यान रखे
राशिफल: इस दिवाली Naraka Chaturdashi पर सबकी किस्मत खुलने वाली है इन बातों का ध्यान रखे

कुम्भ

Naraka Chaturdashi पर सितारा दोपहर तक पेट के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

मीन-

Naraka Chaturdashi पर  सितारा दोपहर तक कारोबारी तौर पर अच्छा, जोर लगाने पर सफलता मिलेगी, मगर बाद में समय पेट के लिए ढीला बनेगा।