ev cars in india: गरीबो की फरारी mahindra e2o nxt जल्द लॉन्च होगी एक बार चार्ज करने पर चलेगी इतना , हमारा देश लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है और हमारे परिवहन मंत्री भी इस तरफ ज्यादा जोर दे रहे हैं ताकि तेजी से पेट्रोल डीजल पर देसी निर्भरता वह काम किया जा सके, यही कारण है जिसकी वजह से भारत में दुनिया भर से सभी कर कंपनियां आकर अपने इलेक्ट्रिक गाडियां लांच कर रही है लेकिन फिर भी सभी देश के लोग चाहते हैं कि वह स्वदेशी गाड़ी ही खरीदें ऐसे में उनके लिए एक शानदार अवसर आने वाला है जब mahindra अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी mahindra e2o nxt भारत में लॉन्च करने वाली है
mahindra e2o nxt एक शानदार फाइव सीटर गाड़ी होने वाली है जिससे कि ऑटो एक्सपो को में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है इस गाड़ी के रिव्यू भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं गाड़ी को चलाने वाले और देखने वाले सभी लोग इस गाड़ी पर फिदा है

mahindra हमेशा अपने कस्टमर के बारे में सोचकर ही नई गाड़ी लॉन्च करती है इस बार भी महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत के मध्यवर्गीय परिवार के बारे में सोते हुए बनाया है जिस्म की कम लोग रहते हैं और वह महंगी गाड़ी सपोर्ट नहीं कर पाते हैं
mahindra e2o nxt कोई एक बार चार्ज करने के बाद में इस car को 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकती है, इसी के साथ ही कस्टमर को ध्यान में रखते हुए गाड़ी में अलग-अलग तरह के फीचर देखने को मिलते हैं गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर दिया गया है गाड़ी को 81 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चलाया जा सकता है गाड़ी में शानदार लुक और डिजाइन देखने को मिलती है
mahindra e2o nxt design And Look
mahindra e2o nxt को कस्टमर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में पावर स्टेरिंग देखने को मिलता है, इसमें की 3.9 मी का स्टेरिंग रेडियस देखने को मिलता है गाड़ी की लंबाई 3280 mm, चौड़ाई 1514mm और ऊंचाई 1560mm दी गई है गाड़ी में180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलता है, गाड़ी के भजन की बात करें तो यह गाड़ी 830 किलोग्राम वजनी है और इसमें तीन दरवाजे देखने में मिलते हैं
Price | 7-8 lakh अनुमानित |
रेंज | 120 किलोमीटर |
हाई स्पीड | 80 किलोमीटर प्रति घंटा |
सीट | 5 |
कस्टमर के कंफर्ट को देखते हुए गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजेस्टेबल स्ट्रिंग और वैनिटी मिरर जैसे फीचर दिए गए हैं ड्राइवर को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर की सीट की हाइट को एडजस्ट करने का फीचर्स भी दिया गया है आगे की सीट के लिए सामान रखने की उचित व्यवस्था की गई है
गाड़ी में बिना चाबी के भी बैठ जा सकता है Mahindra इलेक्ट्रिक car को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट का बटन स्टेरिंग के साथ ही दिया गया है वहीं गाड़ी को रोकने के लिए इस टॉप का बटन भी दिया जाता है, कर में पार्किंग सेंसर भी देखने को मिलते हैं

mahindra e2o nxt interior and Safety
mahindra e2o nxt car मैं इलेक्ट्रॉनिक टेप मी देखने को मिलता है डिजिटल क्लॉक दी जाती है डिजिटल और टमाटर दिया गया है गाड़ी को किसी भी समय चलने के लिए एडजेस्टेबल हेडलाइट भी दिया गया है गाड़ी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हैं सेंट्रल लॉकिंग पावर डोर लॉक्स दिए गए हैं बच्चों के लिए भी चाइल्ड सेफ्टी लोग देखने में मिलता है और गाड़ी चोरी होने की हालत या फिर आवश्यक दबाव लगाने पर अंतिम थीफ अलार्म जो सभी फीचर गाड़ी में दिया गया, गाड़ी चलाने वाले और बैठने वाले कि सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट और सीट बेल्ट अलार्म दिया गया है दरवाजा खुला रहने पर भी डोर अलार्म देखने को मिलता है कंफर्टेबल को ध्यान में रखते हुए सभी सीट एडजेस्टेबल टाइप में देखने को मिल सकती है, पार्किंग और सुरक्षा के लिए कर में कैमरा भी दिया गया है
यह भी देखें – Lenovo Tab M9 2023 : एप्पल को टक्कर देने को 5100mAh बैटरी वाला Tab M9 15000 में लॉन्च हुआ
mahindra e2o nxt price –
mahindra e2o nxt ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए 6 अलग-अलग रंगों में देखने को मिलने वाली है गाड़ी का नया वेरिएंट 2024 की शुरुआत में या फिर जल्द ही लांच होने वाला है इसके अनुमानित कीमत 6 लाख से 8 लाख रुपए तक लगाई जा रही है यह एक शानदार गाड़ी होने वाली है जो की प्राइस रेंज में आने वाली सभी ev car में सबसे सस्ती और फीचर से भरी हुई है