Lenovo Tab M9 2023 : एप्पल को टक्कर देने को 5100mAh बैटरी वाला Tab M9 15000 में लॉन्च हुआ, लेनोवो के Lenovo Tab M9 2023 में नए नए फीचर देखने को मिल रहे है इस टैब को गेमिंग और विडियो देखने के लिए भी अच्छे से काम में लिया जा सकता है यह टैबलेट एक बार पूरा चार्ज होने के बाद में 13 घंटे तक चलाया जा सकता है, इस टैबलेट में 9-inch LCD स्क्रीन देखने को मिलती है जो की इस प्राइस रेंज में आने वाले सभी टैबलेट की तुलना में काफी बेहतर है, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन पर Lenovo Tab M9 2023 टैबलेट पर भारी छूट मिल रही है
अमेजॉन पर चल रही सेल में 5100 mAh बैटरी वाला यह शानदार Lenovo Tab M9 2023 केवल 13999 रुपए में मिल रहा है sale में Lenovo Tab M9 के अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल रहे हैं जिनकी कीमत मैं भी भारी अंतर दिया गया है
अगर आप भी अपने दैनिक जीवन के लिए मोबाइल की छोटी स्क्रीन से परेशान हो गए हैं और टेबलेट लेना चाहते हैं तो यह टैबलेट आपकी बहुत से पैसे बचा सकता है क्योंकि इस टैबलेट से वह सभी काम किया जा सकते हैं जो की एक महंगे टैब से होने वाले हैं
Lenovo Tab M9 2023 Feature and specifications
Lenovo Tab M9 2023 Tablet मैं 9 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन देखने को मिलती है जो की 1920 *1080 के रेजोल्यूशन की दी जाती है टैबलेट सिम के साथ और बिना सिम के साथ दोनों तरह की वेरिएंट में देखने को मिलता है यह टैबलेट 344 ग्राम वजनी है जो कि मोबाइल से थोड़ा ज्यादा ही है

Lenovo Tab M9 2023 टैबलेट में मीडियाटेक helio g80 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो दैनिक काम में आने वाले सॉफ्टवेयर को आसानी से चला सकता है और इसके साथ में गेमिंग भी की जा सकती है यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलने वाले हैं
यह टैबलेट डुएल स्पीकर के साथ आता है जो की गाने सुनने के लिए अलग ही आनंद प्रदान करता है ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मोबाइल में दो ग्रे और ब्लू रंग देखने को मिलते हैं
Back Camera | 8MP |
Front Camera | 2MP |
Battery | 5100mAh |
Display | 9 inch hd |
Lenovo Tab M9 2023 Camera And Battery

Lenovo Tab M9 5100 mAh की शानदार बैटरी के साथ आता है जिसके साथ कि आप इस टैबलेट को पूरे दिन काम में ले सकते हैं इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिलती है जिसे कि हटाया नहीं जा सकता है इसके साथ में 10w का चार्जर देखने को मिलता है जो कि मोबाइल के साथ ही दिया जाता है
camera : Lenovo Tab M9 मैं फ्रंट कैमरा और रीयर कैमरा दिया जाता है इस मोबाइल में 8 MP का रीयर कैमरा दिया गया है जिससे कि किसी भी तरह की फाइल या डॉक्यूमेंट की फोटो लेकर टैबलेट में स्टोर किया जा सकता है कैमरे से अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है, वहीं पर फ्रंट कैमरा के लिए 2MP का कैमरा देखने को मिलता है
यह भी देखें – SAMSUNG Galaxy F14 5G : 10000 से भी कम में 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला 5g मोबाइल
Lenovo Tab M9 2023 Storage:
Lenovo Tab M9 Tablet स्टोरेज के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलता है इस टैबलेट में सिम के साथ और सिम के बिना दोनों तरह के वेरिएंट दिए गए हैं यह टैबलेट 3GB ram और 64GB स्टोरेज के साथ में 10000 रुपए में देखने को मिलता है वही इस वेरिएंट में सिर्फ वाई-फाई ही दिया गया है और दूसरे टाइम 4GB ram और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट देखने को मिलता है जिसमें की वाई-फाई और सिम दोनों तरह की कनेक्टिविटी का उपयोग किया जा सकता है यह वेरिएंट 13999 रुपए में आता है