लहसुन की फसल में गुड़ाई करने का देसी जुगाड़ घंटो का काम मिनटों में पूरा करें

लहसुन की फसल में गुड़ाई करने का देसी जुगाड़ : नमस्ते दोस्तों जल्द ही सर्दियों का मौसम आने वाला है जिसमें की लहसुन की खेती की जाती है और उसे ज्यादातर छोटे स्तरों पर या कम जगह पर किया जाता है ऐसे में लहसुन की फसल के बीच में उगने वाली खरपतवार को हटाने के लिए गुड़ाई का काम किया जाता है जो की काफी मेहनत का काम है और बहुत से किसान तो इस खरपतवार के लिए दवा का उपयोग भी करते हैं लेकिन इन दवाइयां से फसल पर बुरा असर पड़ता है ।

अधिक मात्रा में दवाई के उपयोग और गुड़ाई ना होने के कारण फसल की जड़ों को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाए और लहसुन की फसल कमजोर हो जाती है ऐसे में भारत के एक Youtuber ने एक खास तरह का जुगाड़ तैयार किया है जिसकी सहायता से लहसुन की फसल के बीच में से खरपतवार को भी हटाया जा सकता है और मिट्टी को भी गोजा जा सकता है।

इस यूट्यूब चैनल का नाम Lanship jugaad है जिस पर की खेती से जुड़े से उपकरणों के बारे में बताया गया है इस चैनल से जीवन में काम में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को हल करने के लिए इसी तरह के उपाय बताया जाता है।

लहसुन की फसल में गुड़ाई करने का देसी जुगाड़ कैसे तैयार करें

इस उपकरण को तैयार करने के लिए साइकिल के टायर को घूमने वाले रोल का उपयोग किया जाता है इस रोल के ऊपर बराबर दूरी पर बहुत से किले घूम कर लगाई जाती है जो की दो लहसुन के पौधों के बीच से निकल जा सके इन्हीं किलो की सहायता से जमीन को गोजा जाता है बराबर दूरी पर इन किलों को लगाने के लिए वेल्डिंग का उपयोग किया जा सकता है सभी किले लग जाने के बाद साइकिल के टायर के रोल के मध्य से एक छोटा सरिया इस तरह से निकाला जाता है ताकि यह रोल उस लोहे के सरिये के ऊपर घूमता रहे, इसके बाद की इस लोहे के सरिया को काट करएक हथे जोड़ देते हैं जिसे अपनी इच्छा के अनुसार छोटा बड़ा किया जा सकता है।

लहसुन की फसल में गुड़ाई करने का देसी जुगाड़ कैसे तैयार करें

यह जुगाड़ कैसे काम करता है

लहसुन की फसल में गुड़ाई करने वाले इस देसी जुगाड़ को काम में लेना बहुत ही आसान है इस उपकरण में एक पकड़ने का लगा हुआ होता है जहां से इसे पकड़ कर लहसुन की फसल के बीच में घुमाया जाता है इसे जमीन पर रखकर चलने पर इस पर लगा हुआ रोल अपना आप ही घूमता है लगी तीखी किले लहसुन की फसल के बीच में आने वाले खरपतवार को निकाल देती है और साथ ही जमीन की गोज भी कर देती है यह उपकरण सभी जगह पर बराबर गहराई तक जाता है और छोटी से छोटी जगह पर भी इसकी सहायता से तेजी से काम किया जा सकता है।

लहसुन की फसल में गुड़ाई करने का देसी जुगाड़ कहाँ से ले सकते है

यह उपकरण खुद के द्वारा भी बनाया जा सकता है और यदि इसे बनाना कठिन लगता है तो youtuber Lanship jugaad से बात करके बनवाया जा सकता है इसके लिए आपको उनके चैनल पर जाकर दिए गए कांटेक्ट नंबर या ईमेल आईडी से अपनी जानकारी भेजनी होगी इसके बाद की youtuber पर आपसे खुद कांटेक्ट कर लेंगे। इसे बनाकर बेचना एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है।

youtuberLanship jugaad
जुगाड़ का कामफसल में गुड़ाई करने का
अनुमानित कीमत5000 – 7000
लहसुन की फसल में गुड़ाई करने का देसी जुगाड़

अंतिम शब्द –

लहसुन की की फसल बड़े स्तर और छोटे घरों में दोनों जगह पर की जाती है ऐसे में जहां पर कम जगह का उपयोग होता है वहां बड़े उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सकता और यह उपकरण महंगे भी होते हैं ऐसे में लहसुन की गुड़ाई के लिए इस तरह का छोटा जुगाड़ काफी उपयोगी होता है