lava blaze 2 5g : नमस्ते दोस्तों भारत में सभी मोबाइल कंपनियां 5g मोबाइल लॉन्च करने पर लगी हुई है लेकिन उन सभी कंपनियों के मोबाइल की कीमत ₹15000 से अधिक ही देखने को मिलती है वहीं अब lava ने अपना एक नया 5g मोबाइल फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10000 तक बताई जा रही है कंपनी ने मोबाइल की जानकारी दी और कहा यह मोबाइल 9 नवंबर 2024 तक लॉन्च हो जाएगा, कम कीमत के बाद भी lava blaze 2 5g मोबाइल में सभी फीचर्स मिलने वाले हैं
Lava भारत की एक पुरानी मोबाइल कंपनी है यह कंपनी अपने कीपैड मोबाइल के कारण जानी जाती है, वही पिछले कुछ सालों से Lava ने कुछ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं की काफी पसंद किया जा रहा है लावा के सभी मोबाइल की कीमत काफी कम रहती है जिससे कि सभी लोग स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं और काम में ले सकते हैं, कंपनी अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान दे रही है लावा के नए मोबाइल में कम कीमत पर एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जो की 15000 से 20000 रुपए में मिलने वाले मोबाइलों में भी नहीं देखने को मिलते हैं
lava blaze 2 5g Specifications and Feature
lava blaze 2 5g लावा कंपनी का एक सस्ता 5G मोबाइल है जिस्म की कंपनी ने बहुत से फीचर्स दिए हैं इस मोबाइल में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 90hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच होने वाला है इसमें मेडिटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर देखने को मिलता है, मोबाइल की नेटवर्क की बात करें तो इसमें 5g, GSM, LTE या HSPA दिया गया है मोबाइल में हेडफोन जैक भी दिया गया है जो कि इस प्राइस रेंज के सभी मोबाइलों में देखने को मिलता है, लाउडस्पीकर को कंपनी कैसे ही बोल सकती है,
यह मोबाइल हमें तीन रंगों में देखने को मिलने वाला है अधिक रंगों के ऑप्शन मिलने के कारण खरीदने वाला अपनी पसंद कारण चुन सकता है मोबाइल में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है जिससे कि मोबाइल को चार्ज किया जा सकता है और ओटीजी को भी जोड़ा जा सकता है मोबाइल में एफएम रेडियो जीपीएस और वाई-फाई दिया गया है
display | 6.56 inch, IPS LCD |
camera | 50mp + 0.08mp |
battery | 5000mAh |

lava blaze 2 5g Camera and Battery
लावा 10000 तक मोबाइल में सबसे बढ़िया कैमरा देने वाला मोबाइल है lava blaze 2 5g के बैक कैमरा में 50 mp + 0.08 mp का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है बैक कैमरा में एचडीआर और पैनोरमा का फीचर भी दिया गया है इस कैमरा से हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है मोबाइल फोन में कैमरा के साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी दी जाती है सेल्फी कैमरा में एक ही 8mp कब व्हाइट कैमरा देखने को मिलता है जिसमें वीडियो का ऑप्शन भी दिया गया है, कम कीमत के मोबाइल फोन में अगर बढ़िया फोटो लेने वाले मोबाइल की बात करें तो यह एक अच्छा मोबाइल होने वाला है
Battery: मोबाइल में li-po की बिना हटाने वाली बैटरी दी जाती है lava blaze 2 में 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है, यह बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद लंबे समय तक काम में ली जा सकती है इस मोबाइल में टाइप सी चार्जिंग देखने को मिलता है साथ ही 18w का चार्ज भी दिया गया है

lava blaze 2 5g storage
lava blaze 2 5g मोबाइल में दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड सपोर्ट करने वाला कार्ड स्लॉट मिलता है इस मोबाइल की स्टोरेज को 1 tb तक बढ़ाया जा सकता है मोबाइल की स्टोरेज की बात करें तो यह हमें दो वेरिएंट पहले 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ और दूसरा 6GB की रैम और 128 बीबी की स्टोरेज के साथ में देखने को मिलता है
यह भी देखें- xiaomi 14 pro : जल्द लॉन्चहोने वाला है MI का नया मोबाइल Feature और price देखे
lava blaze 2 5g की कीमत/ price
lava blaze 2 5g के बारे में कंपनी का कहना है कि यह भारत का सबसे सस्ता 5G मोबाइल होने वाला है, सभी लोग इस मोबाइल का लांच होने का इंतजार कर रहे हैं कंपनी के द्वारा इसकी लो वेरिएंट कीमत ₹10000 बताई जा रही है यह कीमत मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद बदली भी जा सकते हैं