Jung Joo-yeon : लोकप्रिय K-drama अभिनेत्री ने 6 महीने में शादी तोड़ी, कहीं यह बात

Jung Joo-yeon ends relationship: कोरिया ड्रामा की लोकप्रिय अभिनेत्री Jung Joo-yeon की शादी को लेकर उनकी एजेंसी ने बड़ा बयान दिया है अभिनेत्री ने अपने पति से तलाक ले लिया है इसके बारे में K-drama की प्रेमियों के बीच काफी तेजी से चर्चा फैल रही है, Jung Joo-yeon के तलाक से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं अभिनेत्री को भारत में भी K-drama देखने वाले काफी लोग जानते है।

Jung Joo-yeon की शादी इसी साल मार्च महीने में हुई है और कोरिया की मीडिया के अनुसार अक्टूबर महीने में इनका तलाक हो चुका है जिसकी जानकारी अब दी गई है अभिनेत्री की शादी सिर्फ 6 महीने ही चल पाई है इसके बारे में उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है और काफी लोग उनके सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं Jung Joo-yeon की एजेंसी के द्वारा ही सभी जानकारी दी गई है अभी तक Jung Joo-yeon और उनके पिछले पति ने कुछ भी नहीं बताया है

Jung Joo-yeon की एजेंसी ने क्या कहा

Jung Joo-yeon की एजेंसी NEVER DIE ने पोस्ट करके बताया की ” यह सच है की Jung Joo-yeon और उनके पति ने पिछले महीने दोनों की सहमत के साथ अलग होने का निर्णय लिया है” तभी से अभिनेत्री लगातार चर्चा में बनी हुई है अभिनेत्री के पूर्व पति का फिल्मों और ड्रामा से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं था शादी के टूटने का यह भी यह एक कारण बताया जा रहा है कुछ लोग इसे जल्दी बाजी का निर्णय भी बता रहे हैं।

Jung Joo-yeon का तलाक हो गया है

अगर कोरिया के रिपोर्टर के माने तो यह शादी मार्च में हुई है और तलाक अक्टूबर में लिया जा रहा है लेकिन कोरिया के कानून के अनुसार किसी भी शादी को तोड़ने के लिए कम से कम समय का पूरा होना आवश्यक है ऐसे में कानून तौर पर यह तलाक नहीं लिया जा सकता है वहीं कुछ रिपोर्टर कह रहे हैं की Jung Joo-yeon की शादी कानूनी तौर पर रजिस्टर नहीं करवाई गई है ऐसे में अभिनेत्री अपनी इच्छा से अलग हो सकती है।

Jung Joo-yeon कौन है

Jung Joo-yeon का जन्म March 13, 1989 को साउथ कोरिया हुआ जिसके बाद में इन्होंने अपनी पढ़ाई आर्ट्स कॉलेज साउथ कोरिया से पूरी की जिसके बाद में 2011में एक छोटे से रोल के साथ में फिल्मों में और टीवी जगत में अपना काम शुरू किया । अभिनेत्री ने अपने जीवन में बहुत से सफल नाटक दिए है Queen of Mystery नाटक के बाद से इन्होंने अपनी एक नई पहचान बनानी शुरू करी,

अभिनेत्री ने 2015 में Alice: Boy from Wonderland में मुख्य रोल निभाया जिसके बाद की उन्होंने लगातार अच्छे अच्छे कोरियन ड्रामा में काम किया और नाम बनाया ।

Jung Joo-yeon के लोकप्रिय ड्रामा

  • Remember
  • Drama Festival 2013: Surviving in Africa
  • I’ll Give You The Stars and The Moon
  • Princess Aurora
  • A Witch’s Love
  • Schoolgirl Detectives
  • The Superman Age
  • Lily Fever
  • On the Way to the Airport
  • Green Fever
  • Chicago Typewriter
  • Queen of Mystery
  • Judge vs. Judge
  • The Best Moment To Quit Your Job
  • Room No. 9
  • Forest

ऊपर दिए गए सभी ड्रामा में अभिनेत्री ने काम किया है और इन्ही के कारण से इन्हे काफी पसंद किया जाता है ।

Jung Joo-yeon ends relationship: copyright to respected owenr

लोगो का क्या रिएक्शन रहा

Jung Joo-yeon की शादी मार्च में हुई थी और अक्टूबर में खत्म हो गई जिसके कारण सोशल मीडिया पर लोगो का अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहा है कुछ लोग उन्हें troll करते हुए उनकी मजाक बना रहे है वही कुछ लोगो का कहना है के है एक अच्छा निरायण था इसके कारण से दोनो का जीवन आसान हो जायेगा और दोनो खुल कर अपना जीवन का निर्णय ले पाएंगे ।

अंतिम शब्द

Jung Joo-yeon एक Korean अभिनेत्री है जिनकी शादी मार्च में हुई थी और अब यह खबर बताई जा रही है की पिछले महीने उन्होंने तलाक ले लिया है जो की उनकी एजेंसी के द्वारा बतगा गया है इसी के बारे में सभी जानकारी बताई गई है ।