Infinix Smart 8 : नमस्ते दोस्तों Infinix ने मोबाइल सीरीज स्मार्ट का नया मोबाइल लांच कर दिया है, महंगाई के भाव में यह मोबाइल सभी के लिए एक अच्छा तोहफा है क्योंकि इस मोबाइल की कीमत ₹10000 से कम है और यह मोबाइल इसी दिवाली को लॉन्च हो चुका है और जल्द ही बाजार में देखने को मिल सकता है मोबाइल में 6.6 इंच की शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसके साथ ही यह मोबाइल 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है Infinix Smart 8 मोबाइल का अनाउंसमेंट कंपनी ने 9 नवंबर को ही कर दिया
Infinix Smart 8 मोबाइल दिवाली पर आने वाले सभी मोबाइलों में सबसे सस्ता मोबाइल होने वाला है अगर आप भी कम मोबाइल में सस्ता और लंबा चलने वाला मोबाइल देखने वाले हैं तो यह मोबाइल आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है Infinix Smart सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है इस सीरीज के सभी मोबाइल यूजर फ्रेंडली और फीचर से भरे हुए हैं और इनका लुक भी महंगे फोन की तरह ही होता है Infinix Smart 8 दिखने में बिल्कुल एप्पल के नए मोबाइल में फोन की तरह ही है
Infinix Smart 8 Features and Specifications
Camera | 13 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 5000mAh |
Display | 6.6 inch |
Infinix Smart 8 मोबाइल में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भर भर के दिए गए हैं इस मोबाइल में 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिलती है जो की 720* 1612 पिक्चर के रेजोल्यूशन के साथ आती है इस एलसीडी डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है जो कि इस मोबाइल को उपयोग लेने के लिए काफी तेज बना देता है और यह अधिक यूजर फ्रेंडली व्यवहार करता है, यह मोबाइल ग्राहकों की पसंद को देखते हुए ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक और सुनहरे रंग ऑन में देखने को मिलता है, यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के साथ देखने को मिलता है जिसके साथ इसमें unisoc t606 प्रोसेसर ऑक्टा कोर के साथ दिया गया है जिसके साथ की यह कम कीमत का मोबाइल भी काफी अच्छा परफॉर्म करता है मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है और कम कीमत में आने वाले मोबाइलों की तरह ही इस मोबाइल में भी हेडफोन जैक देखने को मिलता है वाई-फाई जीपीएस ब्लूटूथ जैसे अन्य फीचर्स भी मोबाइल फोन में देखे जा सकते हैं

Infinix Smart 8 Camera and Battery
camera: Infinix Smart 8 मोबाइल फोन मैं 13MP का मुख्य कैमरा दिया गया है पीछे की तरफ एक साइड में ड्यूल कैमरा और फ्लैशलाइट की डिजाइन दी गई है जो मोबाइल के लोग को और भी बेहतर बनाती है मोबाइल फोन में एलईडी फ्लैशलाइट देखने को मिलती है जिस साथी ड्यूल कैमरा दिया गया है, फ्रंट कैमरा के बारे में 8 MP का शानदार पंछोरे कैमरा देखने को मिलता है जो कि मोबाइल फोन के ऊपर सेंटर में दिया गया है कैमरा में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है जिनके साथ ही मोबाइल फोन HDR और फॉक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं
BATTERY : Infinix Smart 8 मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिससे कि हटाया नहीं जा सकता है यह बैटरी li-po की बैटरी है जो कि टाइप सी चार्जिंग केबल के साथ में दी जाती है चार्ज भी मोबाइल के साथ ही दिया जाता है Infinix Smart 8 मोबाइल में10W का चार्जर देखने को मिलता है जो की काफी कम है लेकिन मोबाइल की कीमत के साथ आने वाले मोबाइल में यह फीचर्स नहीं देखने को मिलता है
Infinix Smart 8 Storage
Infinix Smart 8 मोबाइल में सिम स्लॉट और sd स्लॉट भी आता है जैसे कि इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है यह मोबाइल हमें दो वेरिएंट में देखने को मिल सकता है पहले 4GB ram के साथ और दूसरा 8GB रैम के साथ में जो की 128 GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है
