Hyundai Auraने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी फीचर से भरी हुई गाडी मात्र इतने में

Hyundai Aura : नमस्ते, Hyundai भारत में जानी मानी कार कंपनियों में से है जो की अपनी गाड़ियों के कारन जानी जाती है इस नवरात्री के समय पर कम्पनी ने अपनी गाडी Hyundai Aura के नई कीमत तय की है, Hyundai Aura की कीमत 6.44 लाख {एक्स शोरूम } से शुरू हो जाती है Hyundai की इस गाडी में बहुत से फीचर भरे हुए है जो की इस की कीमत में आने वाली गाडी में नही देखने को मिलते है।

Hyundai की ये गाडी छ अलग अलग रंगों में देखने को मिलती है इसलिए अगर आप को भी नए रंग वाली गाडी पसंद है तो आप इसे जरूर से देख सकते है

Hyundai Aura Price List in India

Hyundai Aura की एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख से शुरू हो जाती है जो की अलग अलग जिलों और राज्यों में अलग अलग होती है Hyundai Aura के साथ वेरियंट देखेने को मिलते है, जिनकी कीमत भी अलग अलग है ये गाडी CNG और पेट्रोल में आती है Hyundai Aura के CNG मॉडल की कीमत 8.23 लाख रूपये है वहीँ गाडी का आटोमेटिक मॉडल 8.85 लाख रूपये में आता है इस लिस्ट में गाडी के कुछ मॉडल और उनकी कीमत शामिल है

Variants
Price
Aura ERs.6.44 Lakh
Aura SRs.7.28 Lakh
Aura SXRs.8.04 Lakh
Aura S CNGRs.8.23 Lakh
Aura SX Option8.61 Lakh
Aura SX Plus AMTRs.8.85 Lakh
Aura SX CNGRs.9 Lakh
Hyundai Aura PRICE image and milage
Hyundai Aura PRICE image and milage

Hyundai Aura Engine

गाडी में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो गाडी में दो तरह के इंधन से चलने वाला इंजन दिया जाता है पहले नंबर पर पेट्रोल इंजन आता है गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है जो की 114Nm की टॉर्क जनरेट करतें है यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है, गाडी में 1.2लीटर पेट्रोल इंजन CNG के साथ में आता है जिसमे 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स आता है और ड्राईवर सीट की उचाई भी अपने अनुसार से सेट करने का फीचर दिया गया है

Apple ने भारत में लांच किया अपना नया ipad pencil, इसकी कीमत में आ जायेगा एक नया मोबाइल

Hyundai Aura Features 

Hyundai Aura में 8 इंच की टच स्क्रीन देखें को मिलती है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ में आती है गाडी के अन्दर एक लक्ज़री लुक देखने को मिलता है इसमें और भी अच्छा करने के लिए लाइट थीम दी जाती है, सुविधाजनक सीट के साथ वायरलेस चार्जर भी दिया जाता है ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है  हवादार सीट और वेलकम सेट फंक्शन, बेहतरीन 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी दिया गया है

Hyundai Aura Safety features  

Hyundai Aura में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हैं कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं इसके साथ ही गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल हॉल एसिस्ट दिया जाता है पार्किंग में होने वाली प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने गाड़ी में रियल कैमरा और रियल पार्किंग सेंसर की सुविधा भी दी है गाड़ी में चाइल्ड सेफ्टी के बारे में भी ध्यान रखते हुए कुछ नए प्रोडक्ट जोड़े हैं, ऊपर के वेरिएंट में मिलने वाली गाड़ियों में सुरक्षा के फीचर्स ज्यादा दिए गए हैं।

Hyundai Aura Compitation 

यह एक 10 लाख रूपये से कम कीमत में मिलने गाड़ी है और भारत के बाज़ार में इस कीमत में काफी ज्यादा गाडिया बिकती है इस लिए इस गाडी का Compitation बहुत ही गाडियों से है लेकिन इसे टकर देने वाली ये तीन गाड़ियाँ Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Tata Tigor है।

Hyundai Aura Specification 

Hyundai Aura सेडान गाड़ी में आती है जो की पेट्रोल और CNG दोनों से चलती है इस गाडी में 65 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है इसमें इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी कीमत 6.44 लाख से शुरू हो रही है गाडी में एलाय व्हील दिए है गाडी का मॉडल BS VI 2.0 के आधार पर है गाडी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दी जाती है, गाडी में 5 लोगो के बैठने की सीट और 4 डोर दिए जाते है अंदर अन्य फीचर के बारे में जाने तो AC और हीटर भी दिया जाता है