नमस्ते, दोस्तों हमारे देश में जनसंख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है जिससे की रोजगार के साधन कम होते जा रहे हैं और बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है हमारे देश में जितने अधिक शिक्षित हैं उतने ही अधिक बेरोजगार है यही कारण है बहुत से लोग सारा दिन अपने घर पर ही रहते हैं आज हम एक ऐसा बिजनेस आइडिया देने वाले हैं जो जो कि आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं
आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं जिससे कि आप आसानी से दिन के ₹2000 तक बना सकते हैं और इससे भी अधिक पैसे कमा सकता है अगर आप भी सोच रहे हैं कि कोई छोटा व्यापार शुरू किया जाए तो यह बिजनेस आइडिया बिल्कुल आप ही के लिए है।
Small business ideas – आचार का business कैसे शुरू कर सकते हैं।
आज हम आचार के बिजनेस के बारे में बातें करने वाले हैं कि आप किस प्रकार से आचार्य का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं आचार भारत में सभी जगह पर पसंद किया जाता है जिसमें की केरी, नींबू और लेसवा का अचार आता है, यह आचार दुकानों पर बेचे जाते हैं और बहुत लोग तो आचार को गाड़ियों पर भी भेजते हैं लेकिन यह लोग आचार का उत्पादन अपने घर से करते हैं जिसके कारण इसमें खर्चा बहुत ही कम होता है और मुनाफा अधिक यदि दिन में 30 से 50 डब्बे भी बेच दिए जाते हैं तो आसानी से 5000 तक का मुनाफा हो सकता है
आचार को कैसे बनाते है
अगर आप भी आचार का बिजनेस चालू करना चाहते हैं तो मैं आपको यही राय दूंगा कि आप इसे अपने घर से ही शुरू करें बिना कोई अधिक निवेश करें जिस प्रकार से आप की बिक्री तेज तेज होने लगे आप मशीनें खरीद सकते हैं और कुछ लोगों को भी रोजगार पर रख सकते हैं, आचार बनाना आप अपने घर पर किसी से भी सीख सकते हैं और अगर आप इसे बहुत ही अच्छा बनाना चाहते हैं तो किसी भी नजदीकी हलवाई या कूक से की जानकारी ले सकते हैं।
अचार बनाने में कितना निवेश होगा
आचार बनाने के लिए किसी भी तरह की दुकान स्थान की आवश्यकता नहीं होती आप अचार बनाने का काम अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं लेकिन आचार बनाने के लिए शुरुआत में कुछ निवेश भी करना आवश्यक होता है जैसे कि आप जिस भी चीज का अचार बना रहे हैं उसका कच्चा सामान आपको खरीदना होगा और शुरुआत में ही आपको 50 से 100 डब्बे आचार बनाने होंगे जिन्हें कि आप बाजार में बाद में भेज सकते हैं अगर आप एक साथ आचार बनाते हैं तो आप का होने वाला खर्चा कम हो जाता है लेकिन अगर आप बाद में थोड़ा थोड़ा अचार बनाते हैं तो इसमें आपको अधिक खर्चा आएगा अचार बनाने के लिए शुरुआत में आपको 20,000 से ₹50000 तक का खर्चा करना होगा
इस खर्चे में अचार बनाने का सामान और आचार को बेचने में लगा खर्चा भी आ जाएगा अगर आप शुरुआत में आचार किसी और से बनाना चाहते हैं और लोगों को काम पर रखकर आचार बनाना चाहते हैं तो इसमें आपको हलवाई/काम करने वाले को भी रुपए देने होंगे जो भी आ जाते हैं आमतौर पर आचार 1 दिन या 2 दिन में बनाकर तैयार कर दी जाती है लेकिन इसे बनने में 2 से 3 महीने लग जाते हैं ऐसे में आपके पास कोई ऐसा स्थान होना चाहिए जहां पर के आप इस आचार को रखने वाले हैं।
आचार्य के व्यापार का भविष्य क्या है?
भारत में आचार बड़े ही चाव से खाई जाती है लोग इसे घर पर भी उपयोग में लेते हैं लेकिन धीरे-धीरे जैसे काम बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे लोग अचार बनाना भूलते जा रहे हैं ऐसे में सभी लोग जो घर पर आचार को उपयोग में लेते हैं वह भी आचार बाजार से ही खरीदते हैं इसके अलावा जो लोग बाहर काम करते हैं और बाहर पढ़ने के लिए जाते हैं वह लोग भी आचार को एक अच्छा खाने का साधन मानते हैं ऐसे मैं आचार खरीदने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अगर आपको कोई ऐसा स्थान मिल जाए जहां से कि ज्यादा से ज्यादा आचार भेजी जा सके तो आप आसानी से आचार के व्यापार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
अपना बनाया आचार कहा पर बेचें –
1. परचूनी की दुकानों पर –
अचार बनाने के बाद उसे बेचना एक बहुत बड़ी समस्या होती है अगर आप आचार बेचने में सफल हो जाते हैं तो आपका व्यापार भी सफल हो जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ ऐसे स्थान बताने वाले हैं जहां पर आप अपने आचार को बेच सकते हैं
भारत में ज्यादातर घर के सामान परचून की दुकान से खरीदे जाते हैं और आप भी अपनी आचार को परचून की दुकान पर बेचने के लिए दे सकते हैं इसके बदले में दुकानदार हर बिक्री पर कुछ पैसे चार्ज कर सकता है इसी तरह आप अपने आचार को दुकानों पर दे सकते हैं
2. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर –
आपके पास आचार आने के बाद आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी दे सकते हैं लेकिन यह प्लेटफार्म पैसे चार्ज करते है, जब आप अच्छी बिक्री करने लग जाए तब आप अपना खुद का यह कॉमर्स प्लेटफार्म भी बनाकर उस पर आचार बेच सकते हैं ऐसे आप और भी ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे ।
तीन एसे बिजनेस जो की 5000 में शुरू कर सकते है और पुरे साल कर सकते है अछी कमाई – Business Idea
निष्कर्ष –
आचार का व्यापार शुरू करना बहुत ही आसान काम है और इसे बेचना भी बहुत आसान है एक बार आप निर्णय कर ले तो यह काम और भी आसान हो जाता है लेकिन इस काम में शुरुआत में मेहनत बहुत अजीब लगती है जैसे जैसे आपकी जानकारी बढ़ती जाती है आप की बिक्री भी बढ़ती जाती है और एक बार ग्राहक जोड़ने के बाद आचार 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसमें कि आप एक ही ग्राहक को बहुत से प्रोडक्ट बेच सकते हैं।