Business ideas – नमस्ते,आज के समय में सभी लोग कोई न कोई नौकरी की तलाश में होते हैं लेकिन हमारे आसपास जी ऐसे कई रोजगार उपलब्ध होते हैं जिन पर कि हम ध्यान ही नहीं देते आज मैं आपके लिए भी ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं।
अगर आप सोच रहे हैं कोई ऐसा काम देखने की जिसमें कि आप अच्छे पैसे मना सकें और आप अपना बिजनेस भी चलाते हैं तो मैं आपके लिए की आईडिया बताने वाला हूं अगर आप इस पर काम करते हैं तो आप बहुत जल्द ही अच्छे कैसे बना सकते हैं।
Business idea – home car service का काम करें
आज में जो आपको बताने वाला हूं वह कार व बाइक की सर्विसिंग के बारे में है दोस्तों हम सभी जानते हैं की हर कोई अपनी बाइक या कार की सर्विस साल में दो से तीन बार करवाता है और इसमें अच्छा खर्चा भी करता है लेकिन यह काम थोड़ा कठिन और समय लेने वाला है ऐसे में अगर आप समय देने को तैयार होते है तो आप ये काम कर सकते है और अच्छे पैसे बना सकते है, इसका मैं आपको लोगों के घर पर जाकर उनके कार और बाइक की सर्विस करनी होती है और इसके बदले में सर्विस चार्ज और कुछ अन्य पैसा भी आप चार्ज कर सकते हैं और ऐसा करने पर वह लोग आपके अच्छे कस्टमर बन जाते हैं।
home car service का काम कैसे शुरू करें
यह काम आप अपने नजदीकी शहर या गांव से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप किसी सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि आप अपने कांटेक्ट नंबर को लोगों तक पहुंचा पाए जब लोगों तक आपका नंबर पहुंच जाए और आपके पास कोई फोन आए तो आप उसे कम पैसों में अच्छी सर्विस दें ताकि आपका व्यापार जल्दी से लोगों की नजर में आना शुरू कर दें लेकिन आप एक दुकान सभी शुरु कर सकते हैं।

home car service के काम को शुरू करने में कितना खर्चा आ जाता है
घर पर जाकर कार और बाइक की सर्विस करने के लिए आपको साधारण उपकरण की आवश्यकता होती है और एक साधन की आवश्यकता होती है जिससे कि आप उस स्थान तक जा सके और अपने सभी उपकरण भी अपने साथ ले जा सके यह एक बहुत ही कम निवेश है जिससे कि आप करके बहुत अच्छा पैसा बना सकते है।
यह भी देखें
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या है, chair manufacturing company कैसे शुरू करें
निष्कर्ष – home car service
home car service का काम आप अगर शुरू करना चाहते है तो आप इसे जल्द ही शुरू कर सकते हैं क्योंकि ऐसे ही सर्विस आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होती और जब आप ये पहली बार ही शुरू करेंगे जिस कारण यह बहुत तेजी से लोकप्रिय होगा।
कार रिपेयर की दुकान शुरू करे – Business idea
कार रिपेयर की दुकान शुरू करके दिन का 1500 से ज्यादा कमा सकते हैं और अपने व्यापार को आगे भी पढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एक दुकान से शुरू करना होगा जिसके लिए आपके पास दुकान में काम में आने वाले सभी जरूरी सामान की जरूरत होती है यह सामान आपको कहीं भी मिल जाता है।
दोस्तों बिजनेस नौकरी से हमेशा बढ़िया होता है ओल्ड बिजनेस में हमेशा अधिक मुनाफा होता है लेकिन किसी भी बिजनेस को करने के लिए उसमें हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी करना होता है यदि आप अपने बिजनेस में एक वर्कर की तरह ही काम करते रहेंगे तो कभी भी इसे बड़ा नहीं कर पाएंगे तो हमेशा ध्यान रखें कि जब भी मौका मिले तो अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं।
कार रिपेयर की दुकान कैसे शुरू करे
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की आप किस प्रकार से कार रिपेयर की दुकान शुरू करके दिन का 1500 से ज्यादा कमा सकते हैं और अपने व्यापार को आगे भी पढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले एक दुकान से शुरू करना होगा जिसके लिए आपके पास दुकान में काम में आने वाले सभी जरूरी सामान की जरूरत होती है यह सामान आपको कहीं भी मिल जाता है।
अगर आप सबसे पहले बड़ी दुकान नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे छोटे से शुरू कर सकते हैं जैसे कि कार साफ करना या फिर ऑयल चेंज करना इस तरह आप काम भी सीख जाएंगे और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
यह भी देखें
Small Business Ideas 2023: अपने गांव से ही शुरू करके लाखों रुपए का व्यापार बनाएं
कार रिपेयर की दुकान शुरू करने में कितना निवेश होगा
कार रिपेयर की दुकान शुरू करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेने होगी और यह दुकान काफी बड़ी होने वाली है जिसमें की आसानी से दो या तीन गाड़ियां आ सके ऐसे मैं आपको एक बड़ी रकम किराए के तौर पर देनी होगी हर महीने 30000 से ₹50000 तक का किराया देना होगा इसके अलावा आपको गाड़ी रिपेयरिंग करने के लिए कई मशीनें खरीद नहीं होगी जिनकी कीमत 5 से 700000 तक हो सकती हैं, इनके अतिरिक्त कार रिपेयर की दुकान के लिए बहुत से औजार भी आपको खरीदने होंगे जो कि कार रिपेयरिंग में काम में आते हैं इनकी कीमत ₹100000 तक हो सकते हैं, अगर आप शुरुआत में ही कार रिपेयरिंग की दुकान में काम करने के लिए लोग भी रखते हैं तो कार रिपेयर की दुकान में कुल ₹1000000 तक का निवेश होता है

कार रिपेयर की दुकान कहां शुरू करें
कार रिपेयर की दुकान को कहीं भी शुरू किया जा सकता है, गाड़ियों से जुड़ी सभी दुकानें आमतौर पर सड़क के नजदीक ही होती है ताकि जब भी किसी को जरूरत हो तो वह आसानी से दुकान तक पहुंच सके ऐसे में आप जब भी अपनी दुकान खोलने की सोचें तो उसे सड़क के पास ही बनाएं, कार रिपेयर की दुकान ऐसी जगह पर भी खोली जा सकती है जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग रहते हो और वह शहर से दूर हो
जब भी आप अपनी कार की रिपेयरिंग कराने के लिए जाते हैं तो इसमें बहुत समय लगता है यह पूरा समय कार का मालिक उसी जगह पर रहता है ऐसे में उनके बैठने और रुकने की व्यवस्था भी होनी चाहिए, लेकिन कुछ बाहर कार के मालिक कार को छोड़कर चले जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपकी दुकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर की आसानी से बस या टैक्सी की सुविधा मिल सके
अंतिम शब्द –
कारी प्यार की दुकान शुरुआत में तो भले ही कम लगती हो लेकिन यदि बड़े शहर मैं यह दुकान शुरू की जाए तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं जैसा कि हम जानते हैं किसी भी गुड दुकान मैं 4 से 5 वर्कर काम करते हैं और हमेशा वहां पर भीड़ लगी हुई रहते हैं इन सभी को देखते हुए जब भी आप यह शुरू करें तो एक अच्छी जगह है जरूर देखें और वहीं से इसे शुरू करें और आगे बढ़ाएं।