आचार संहिता लगने के बाद भी क्या राजस्थान में फ्री बिजली मिलती रहेगी अभी देखें

नमस्ते दोस्तों जो भी लोग राजस्थान में रहते हैं वह सभी जानते हैं कि अशोक गहलोत सरकार ने सभी घरों के लिएनिःशुल्क बिजली योजना में 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी है और खेतों में काम में ली जाने वाले बोरवेल का बिल भी माफ किया हुआ है ऐसे में कुछ लोगों को यह जानना है कि क्या आचार संहिता लगने के बाद भी यह बिल माफी रहेगा या इसका भुगतान करना होगा

आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं जिसमें कि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आचार संहिता लगने के बाद सरकार के द्वारा क्या-क्या कार्य किया जा सकते हैं और क्या कार्य नहीं किया जा सकते हैं

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और 8 अक्टूबर को राजस्थान में आचार संहिता लागू हो जाएगी इसके बाद की सरकार कोई भी नहीं वैकेंसी नहीं निकल सकती है और नहीं किसी नए योजना की घोषणा कर सकती है तो हम इसी के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं

आचार संहिता क्या होती है

चुनाव के समय में सरकार बहुत ज्यादा योजना बनती है जो की काफी हद तक सत्ता में रहने वाली पार्टी अपने लिए चुनाव जुटाने के लिए बनती है इसे में चुनाव आयोग चुनाव से पहले आचार संहिता लागु कर देता है जिसमे की सत्ता में रहने वाली पार्टी किसी भी तरह की कोई नई योजना लागु नही कर सकती है और किसी भी तरह के कोई भी फेर बदल नही कर सकती है ।

ये भी देखे

Flipkart Big Billion Days की Sell में चने के भाव में मिल रहे है ये 5G मोबाइल अभी खरीदो

राजस्थान में बिजली का बिल माफ़ रहेगा

आचार संहिता लगने बाद से सरकारकोई नईयोजना नही बना सकती हिया लेकिन सरकार के पुराने योजनाओ का लाभ लगातार ही आम जनता को मिलता रहता है, इस बिच अगर किसी तरह के सामान का वितरण सरकार कर रही है जिससे की सरकार अपनी पार्टी का प्रचार कर रही है तो वे भी बंद हो जायेगे लेकिन बिजली माफ़ी या चात्रवर्ती जैसी सभी योजनाओ का फायदा हमेशा मिलता रहेगा ।

तो हम ये जान सकते है की राजस्थान में बिजली आचार सहिता लागु होने के बाद भी माफ़ ही रहेगी जब तक की अगली सरकारआकर इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नही करती है

राजस्थान में कौन कौन से बिजली बोर्ड है

राजस्थान में राजस्थान का एक ही बिजली बोर्ड है जिसके बाद में विधुत वितरण विभाग भी बनाएगए जो की जिलों में बातें हुए है राजस्थान में राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड (RSEB) काम करता हिया जिसके निचे ही सभी विधुत कर्मी काम करते है राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड (RSEB) ही राजस्थान में बिजली विभाग से जुड़े सभी निर्णय लेता है इसकी स्थापना 1 जुलाई 1957 को की गई थी।

राजस्थान में बिजली मंत्री कौन है

राजस्थान में इस समय 2023 के चुनाव से पहले तक बिजली मंत्री के पद पर भंवर सिंग भट्टी जी है जो की इस पद को सामल रहे है , राजस्थान म एंकि नजर में काफी बड़े बड़े निरनय लिए है जो जिनमे की बिजली में काफी मिला है।

राजस्थान में बिजली से जुडी नई योजनाए

राजस्थान में बिजली से जुडी काफी योजनाए चलाई जा रही है जिनमे की कुछ नीच एबतई गई है

निःशुल्क बिजली योजना – इस योजना के तहत पहले एक महीने में 100यूनिट बिजली माफ़ करी जाती थी जिसके बाद में इसका अनुदान बड़ा कर 200यूनिट कर दिया गया है इसमें जो लोग 200 यूनिट से ज्यादा बिजली काम में लेते है वे लोग भी इसका फायदा ले सकते है सबसे पहले उनका 200यूनिट का बिल माफ़ होगा जिसके बाद ही उनके आगे रूपये लगेगे ।

राजस्थान बिजली विभाग से जुडी और भी जानकारी के हमारे ब्लॉग आते रहा करे ।